बड़ी खबर

चित्तरंजन के सिमजुडी में कपूर बस्ती के अवैध निर्माण पर चिरेका प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

Spread the love

पारो शैवलिनी की रिपोर्ट चित्तरंजन::मंगलवार को भी चिरेका प्रशासन का बुलडोजर अवैध झोपड़ियों पर कहर बरपाया। ज्ञात हो, सोमवार को फतेहपुर बाजार के निकट बाईस-बी क्रास रोड के नीचे लगभग पचास अवैध निर्माण को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया था। वहीं, आज मंगलवार को रेल नगरी चित्तरंजन के सिमजुडी इलाके में बसी कपूर बस्ती में भी प्रशासन का बुलडोजर चला। बताया जाता है, कपूर बस्ती में लगभग तीस से चालीस अवैध झोपड़ियां बनी हुई थी। मंगलवार को यहां भी बुलडोजर ने गर्दा उड़ा दिया।उल्लेखनीय है, कपूर बस्ती में भी चिरेका प्रशासन ने सोलह दिसंबर तक इसे खाली कर दिये जाने का नोटिस चिपकाया गया था। बस्ती वासियों ने नोटिस चिपकाये जाने के बाद से बस्ती को स्वत: खाली कर दिया था। बावजूद, वहां बुलडोजर चला कर जमीन को समतल कर दिया गया।