पारो शैवलिनी की रिपोर्ट चित्तरंजन::मंगलवार को भी चिरेका प्रशासन का बुलडोजर अवैध झोपड़ियों पर कहर बरपाया। ज्ञात हो, सोमवार को फतेहपुर बाजार के निकट बाईस-बी क्रास रोड के नीचे लगभग पचास अवैध निर्माण को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया था। वहीं, आज मंगलवार को रेल नगरी चित्तरंजन के सिमजुडी इलाके में बसी कपूर बस्ती में भी प्रशासन का बुलडोजर चला। बताया जाता है, कपूर बस्ती में लगभग तीस से चालीस अवैध झोपड़ियां बनी हुई थी। मंगलवार को यहां भी बुलडोजर ने गर्दा उड़ा दिया।उल्लेखनीय है, कपूर बस्ती में भी चिरेका प्रशासन ने सोलह दिसंबर तक इसे खाली कर दिये जाने का नोटिस चिपकाया गया था। बस्ती वासियों ने नोटिस चिपकाये जाने के बाद से बस्ती को स्वत: खाली कर दिया था। बावजूद, वहां बुलडोजर चला कर जमीन को समतल कर दिया गया।
Related Articles
ब्लास्टिंग की घटना से ईसीएल कर्मियों में भय का माहौल
Spread the loveकुल्टी:ईसीएल के सालानपुर अंतर्गत बंजिमारी कोलयरी ओपन ओसीपी में अचानक कुछ दिन से ब्लास्टिंग की घटना से ईसीएल कर्मी में भय का माहौल बना गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डेको कंपनी को ओपन ओसीपी को चलाने का जिम्मा दिया गया है। बंजिमारी कोलयरी सालानपुर एरिया का एक महत्वपूर्ण कोलयरी है। […]
टीएमसी लीगल सेल की बैठक में संगठन की मजबूती पर दिया गया जोर
Spread the love: पश्चिम वर्दवान टीएमसी लीगल सेल की ओर से शनिवार सुबह 11 बजे आसनसोल क्लब में एक बैठक रखी गई। उक्त बैठक में मुख्य रूप से आसनसोल के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक उपस्थित हुए। मंच पर उपस्थित लोगों ने टीएमसी लीगल सेल के संगठन को और भी अधिक मजबूत बनाने को लेकर अपना-अपना […]
अपकार गार्डन के निवासियों ने तीसरी बार मंत्री बनने पर मलय घटक का किया नागरिक अभिनंदन
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:तीसरी बार मंत्री बनने पर आज आसनसोल के अपकार गार्डन इलाके के लोगों ने मलय घटक को सम्मानीत कीया.कार्यक्रम के दौरान मलय घटक के अलावा आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी पुर्व पार्षद गुरुदास चैटर्जी सहित तमाम स्थानीय बाशिंदे उपस्थित थे । सम्मान समारोह के दौरान अपना […]