भागलपुर,ख़ास बात इंडिया:जगदीशपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू माफिया के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए जगदीशपुर एवं कजरैली थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सैदपुर घाट से 10 ट्रेक्टर को पकड़ा जो अवैध बालू की ढुलाई कर रहा था। किस प्रकार बालू की अवैध डंपिंग यहां पर की जाती है और इसे मनमाफिक कीमत पर बाजार में बेची जाती है आपको बताते चलें कि यह वही सैदपुर घाट है जहां गत दिनों अवैध बालू ले जा रहे ट्रैक्टर के पलट जाने से स्वयं चालक सह ट्रैक्टर मालिक का की मृत्यु हो गई थी। ट्रैक्टर चालक की मृत्यु होने से स्थानीय लोगों में भी आक्रोश था जिस पर बड़ी अधिकारियों ने संज्ञान लिया और जगदीशपुर एवं कजरैली थाने की पुलिस उसी सैदपुर घाट पर पहुंची जहां खुलेआम दिन रात अवैध बालू का कारोबार होता है पुलिस की कार्रवाई से बालू माफिया में हड़कंप मच गया और चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने सभी ट्रैक्टर से बालू पलटकर ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया और ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज किया।
