मनोरंजन

निर्देशक विष्णु साहू की वेब सीरीज “स्कार” की शूटिंग सम्पन्न

Spread the love

मुम्बई,ख़ास बात इंडिया:कुल्फी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही वेब सीरीज स्कार का 20 दिनों की शूटिंग पूरी कर ली गयी है, शूटिंग मुम्बई के आसपास और पालघर में किया गया.इस सीरिज को “कुल्फी एंटरटेनमेंट प्राईवेट लिमिटेड” के बैनर में बनाई जा रही है इस सीरिज की शूटिंग में फ़िल्म और टी वी एक्टर संदेश गौर, निकिता भीकटा, टिया सिंह, अनुष्का सिंह, रोमी सिद्दीकी, अर्जून पाण्डेय, चेतलाल पंडित, साहिल खान, सूरज, संजू, तारकेश्वर और कई कलाकारों ने भाग लिया। वेब सीरिज सस्पेंस और थ्रिलर है, जिसे बड़े ओटीटी प्लेटफोर्म में रिलीज की जाएगी.आपको बता दे कि इसकी मुहर्त गणपति पर किया गया था और नवरात्रि तक शूटिंग पूरी कर ली गयी, शूटिंग में प्रवीण पाटिल, अनिल परमार और साहिल खान का अहम योगदान रहा.कैमरामैन से फिल्म निर्देशक बने विष्णु साहू ने निर्देशक, लेखक, कहानीकार आदि के रूप में कई पुरस्कार जीते हैं, उन्होंने टॉलीवुड (पश्चिम बंगाल) में निर्देशक के रूप में फिल्मों का निर्देशन करके फिल्म उद्योग में वर्ष 2009 में प्रवेश किया. एक निर्देशक के रूप में उनकी पहली फिल्म वर्ष 2011 में मृगया थी, जो एक सेल्युलाइड बंगाली फीचर फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने “अन्याय अविचार” का निर्देशन किया, जो वर्ष 2012 में एक सेल्युलाइड बंगाली फीचर फिल्म थी.सीरिज की कहानी 3 लड़कियों और एक लड़के की है और सीरिज में अच्छे मनोरंजन के साथ रहस्य और थ्रिलर भी है दर्शकों के जरूरत के अनुसार सबकुछ इस वेब सीरिज में मौजूद है, पालघर की हसीन वादियों और जंगल मे भी शूटिंग की गयी है। वेब सीरिज में कैमरा राशिद इक़बाल, सहायक निर्देशक के रूप में साजन वर्मा “संजय” तथा शुभम सरकार हैं. एक्शन निर्देशक आशीष श्रीवास्तव तथा लेखिका अनुका सिंह है.वेब सिरीज़ स्कार की शूटिंग के दौरान सैट पर रोजाना पिकनिक जैसा माहौल था, कलाकारों तथा तकनीशियनों ने काफी आनंद के साथ काम किया। शूटिंग की समाप्ति के पश्चात ही वेब सिरीज़ का पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया गया है, जल्द ही यह वेब सिरीज़ “स्कार” ओटीटी पर उपलब्ध रहेगी.

14 Replies to “निर्देशक विष्णु साहू की वेब सीरीज “स्कार” की शूटिंग सम्पन्न

  1. Предлагаем услуги профессиональных инженеров офицальной мастерской.
    Еслли вы искали ремонт приставок xbox цены, можете посмотреть на сайте: ремонт приставок xbox
    Наши мастера оперативно устранят неисправности вашего устройства в сервисе или с выездом на дом!

  2. When someone writes an piece of writing he/she maintains the plan of a
    user in his/her mind that how a user can be aware
    of it. So that’s why this article is outstdanding. Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *