नवादा,ख़ास बात इंडिया,पवन कुमार की रिपोर्ट: नवादा जिले में पंचायात चुनाव को लेकर नॉमिनेशन कराने वाले उमीदवारों के नवादा के सिविल कोर्ट में टिकट के लम्बी-लम्बी लाइन लग रहे हैं,दिन भर लाइन में खड़े रहने के बाबजूद भी लोगो को चुनाव के लिए टिकट नही मिल पा रहा है. लोगो को नॉमिनेशन के कागजात बनाने में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
