ग्वालियर:मध्यप्रदेश के ग्वालियर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का हमशक्ल चाट बेचते दिखाई दिया. सोशल मीडिया पर उसका वीडियो भी वायरल हो गया.फूड ब्लॉगर करन दुआ ने दिल से फूडी नाम के यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो शेयर किया है. केजरीवाल के हमशक्ल के वीडियो को 2.75 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.इसमें चाट बेंच रहा यह शख्स बताता है कि कई लोगों ने उससे कहा कि वह दिखने में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरह लगते हैं.ख़ास बात इंडिया के बुलेटिन में भी आप वीडियो देख सकते हैं.बने रहें हमारे साथ.(वेब दुनिया से साभार)

account catalog https://buy-accounts-shop.pro