आसनसोल:भारत सरकार का महत्वपूर्ण कोयला उत्पादक प्रतिष्ठान ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( ईसीएल) अपने क्षेत्र में निरंतर सराहनीय कार्य कर रहा है।ज्ञात हो कि कोयला उत्पादन के साथ साथ इस प्रतिष्ठान द्वारा सामाजिक कार्य भी किए जा रहे हैं,ताकि समाज का वंचित वर्ग अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके।गुरुवार को ईसीएल,सोदपुर एरिया के महाप्रबंधक अमितांजन नंदी को खास बात मीडिया ग्रुप और सामाजिक संस्था खास बात वेलफेयर सोसायटी की ओर से नेशनल इंटीग्रेशन अवार्ड 2023 से विभूषित किया गया।सोदपुर एरिया के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मीडिया पर्सनैलिटी एवं खास बात समूह के चेयरमैन संजय सिन्हा ने यह सम्मान उन्हें प्रदान किया।सम्मान पत्र,उत्तरीय,गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया।इसके अलावा एरिया पर्सनल मैनेजर नरेंद्र कुमार सिंह,पर्सनल मैनेजर सप्तर्षि गोस्वामी,डिप्टी मैनेजर पर्सनल सुदीप चटर्जी,एरिया फाइनेंस मैनेजर दिलीप कुमार प्रजापति,अतिरिक्त महाप्रबंधक सब्यसाची रॉय और एरिया सेफ्टी ऑफिसर आनंद प्रकाश को भी नेशनल इंटीग्रेशन अवार्ड 2023 से नवाजा गया।महाप्रबंधक अमितांजन नंदी ने बताया कि उत्पादन के साथ साथ उनका लक्ष्य होता है हर धर्म के लोगों को लेकर चलना और वंचित वर्ग के लोगों का सहयोग करना।उन्होंने खास बात मीडिया ग्रुप के चेयरमैन संजय सिन्हा और उनकी एनजीओ की टीम के प्रति भी आभार व्यक्त किया।ज्ञात हो कि सोदपुर एरिया के अधिकारियों की टीम सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है।इस संवाददाता से बातचीत के क्रम में संजय सिन्हा ने कहा कि ईसीएल के अधिकारी बखूबी अपना कार्य कर रहे हैं ।सामाजिक गतिविधियों में भी इनकी सहभागिता रहती है,इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया,ताकि इनकी गतिविधियां निरंतर जारी रहे।खास बात एनजीओ के राजन सिंह,हरे राम प्रसाद,तनवीर आलम,टुनटुन वर्मा तथा दीपांकर महता भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
