राष्ट्रीय

ट्रेन हादसा:बंगाल के मयनागुड़ी गुवाहाटी – बीकानेर एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त,5 से ज्यादा की मौत

Spread the love

जलपाईगुड़ी: बंगाल में एक रेल हादसा हुआ।ज्ञात हो कि राजस्थान  के बीकानेर से असम के गुवाहाटी जा रही गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस  ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है.। हादसा गुरुवार  की शाम को पश्चिम बंगाल के मयनागुड़ी के पास हुआ।दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गयी है। 20 लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को जलपाईगुड़ी ले जाया गया है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दुर्घटना पर शोक जताया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ममता बनर्जी से फोन पर बात की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव थोड़ी देर में घटनास्थल के लिए रवाना होंगे।ट्रेन में कुल 1053 यात्री सवार थे. राजस्थान के बीकानेर से 177 लोग ट्रेन में सवार हुए थे। वहीं, बिहार के पटना, बख्तियारपुर और दानापुर से 103 यात्री सवार हुए थे। पटना जंक्शन के चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर राजेश कुमार ने बताया कि 98 यात्री पटना से ट्रेन में चढ़े थे। जबकि 3 लोग मोकामा से और 2 लोग बख्तियारपुर से सवार हुए थे। बताया जा रहा है कि एनडीआरएफ की दो टीमें सिलीगुड़ी से रवाना हुई है. कई अन्य सीनियर ऑफिसर्स को भेजा गया है। गैस कटर से बोगियों को अलग करने की कोशिश की जा रही है।बचाव कार्य जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *