आसनसोल,ख़ास बात इंडिया: जिला एसीपी के निर्देश पर पश्चिम बर्दवान के सभी जगह पर राष्ट्रीय नशा मुक्त दिन मनाया गया इस दौरान कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर जीटी रोड दिशा जनकल्याण केंद्र के बाहर राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिन का पालन कर लोगों को नशा मुक्त के लिए एक कैंप के माध्यम से जागरूक किया गया.जिसमें सहयोग रहा नियामतपुर न्यू लाइफ फाउंडेशन, कुल्टी पुलिस, आसनसोल पुलिस ऑफ कमिश्नर का
जिस में मुख्य रूप से उपस्थित हुए आसनसोल एसीपी कुल्टी थाना प्रभारी एवं नियामतपुर फाड़ी प्रभारीी.आसनसोल एसीपी ने बताया कि युवा पीढ़ी नशा किसे बर्बाद हो रहे हैं लगभग 14 करोड़ युवा आज नशीली पदार्थों का सेवन के लिए ग्रस्त है इसको यदि यहां पर लगाम नहीं लगाया गया हुआ बर्बाद हो जाएंगे इसलिए जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए इस तरह का कार्यक्रम लगातार करना होगा और लोगों को जागरूक करना होगा.
