क्राइम

ऑपरेशन सतर्कता के तहत आरपीएफ ने चलाया अभियान,शराब की पेटियां जब्त

Spread the love

आसनसोल:ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ ने चलाया अभियान,जिसे देखते हुए रेल मदद ने शिकायत के आधार पर रेफर नंबर 2023010501417, एससीएनएल/आसनसोल आरपीएफ/पोस्ट जेएसएमई को संदेश दिया कि कोच नंबर. गाड़ी संख्या एस-9 17007 अप (सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस) में आरपीएफ/पोस्ट/जसीडीह के अधिकारी व कर्मचारी तत्काल हरकत में आए और ट्रेन/नंबर के 17007 अप कोच की जांच की।अप (सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस)में तलाशी लेने पर स्लीपर क्लास (एस-9) के शौचालय के सामने प्लास्टिक की भारी बोरियां रखी थी । बोरियों के बारे में पूछे जाने पर कोई भी प्लास्टिक की बोरियों पर दावा करने के लिए आगे नहीं आया। तत्पश्चात संदेह होने पर बोरियों की जांच की गई तो उसमें देशी शराब की पेटी पाई गई। सभी बोरों को डिब्बे से अनलोड किया गया और 800 नग ’70 यूपी पायथन और’ 300 एमएल प्रत्येक शराब थी जिस को प्लास्टिक की बोरियों में रखा गया। तदनुसार शराब को उपनिरीक्षक/बी.के. चौरसिया द्वारा जब्त कर लिया गया। शराब की कीमत लग भाग 22400 होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *