समाचार

सीतारामपुर के मुजरा पट्टी से गिरफ्तार होने वाले छह आरोपी पुलिस रिमांड पर

Spread the love

कुल्टी,ख़ास बात इंडिया,वसीम खान की रिपोर्ट:कुल्टी थाना अंतर्गत न्यामतपुर पुलिस चौकी के तहत लाल बत्ती एरिया मुजरा पट्टी में बुधवार की छापेमारी से हड़कंप मच गया था. उक्त छापे मारी में यहा से पांच महिला सहित छह लोगो को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मुस्कान सिंह, रानी देवी, रिंकी सिंह, प्रियंका सिंह, रेशमी सिंह तथा गीता देवी बताए गए हैं, गुरुवार को इन सभी आरोपियों को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया जहा पुलिस ने इन छह आरोपियों को चौदह दिनों की पुलिस रिमांड की मांग कोर्ट से की कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उन छह आरोपियों की सात दिन की रिमांड मंजूर कर उन्हे पुलिस के हवाले कर दिया. ज्ञात हो कि बीते बुधवार को छापे मारी के दौरान पुलिस को यहां से कई अहम सुराग मिले थे बताया जरहा है की मुंबई में रहने वाली एक लड़की के शिकायत पर करवाई हुई है. फिलहाल पुलिस उन सभी तथो को पूरी बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस की इस करवाई को देखते हुए मुजरा पट्टी के लोगो में पुलिसिया करवाई का भय है. पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है जिन घरों में इस परकार जोलो लिफ्ट है वह अपनी लडकियो को बहलाने फुसलाने में लगे हुए हैं और बहुत इलाका छोड भाग रहे हैं. सनद रहे कि इस संबंध में मुंबई में बस गई यहां की युववती काजल ने इस संबंध में पुलिस आयुक्त अजय कुमार ठाकुर से शिकायत की थी जिसके आधार पर छापे मारी की गई थी सूत्रो ने कहा की यदि काजल से परभावित होकर यदि अन्य लड़किया भी विरोध करना शुरू करदे तो कई लोग कानून के गिरफ्त में रहेंगे और वह अत्याचार बंद होजाएगा परंतु इसके लिए बहुत से रुकावटें इन लड़की यो के सामने आते है जिस की यह लोग अपना मुंह बाहरी लोगो के पास नही खोलती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *