समाचार

चिकित्सक की लापरवाही से हुई छात्रा की मौत,परिजनों ने लगाया आरोप

Spread the love

आसनसोल:11वीं कक्षा के छात्र की इलाज में लापरवाही से मौत को लेकर तनाव ।डॉक्टर के घर में तोड़फोड़ की गई और विरोध किया गया।घटना रविवार को आसनसोल उत्तरी थाने के लालगंज में हुई।परिजन ने बताया कि लालगंज के 11वीं के छात्र शुक्ला मंडल ने मारपीट की थी। बुखार हुआ। फिर उसे लालगंज में डॉक्टर को दिखाया गया। वहां इलाज के बाद जब मरीज की हालत बिगड़ी तो उसे दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसकी मौत हो गई,लिहाजा परिजन नाराज हो गए और लालगंज में डॉक्टर के घर पर धरना दिया गया।