समाचार

सिलीगुड़ी:तृणमूल कांग्रेस हिन्दी प्रकोष्ठ द्वारा 1000 छठव्रती महिलाओं में साड़ी वितरण

Spread the love

सिलीगुड़ी,ख़ास बात इंडिया,मनोज शर्मा की रिपोर्ट: सुर्योपासना के पर्व छठ महापर्व के उपलक्ष मे दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस ने आज एक विशाल शिविर के माध्यम से 1000 छठव्रती महिलाओं को साड़ी वितरित की गई, इस अवसर पर जिला हिन्दी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद ने छठ महापर्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि हम छठव्रतीयों की सेवा मे सदैव तत्पर हैं, हिन्दी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि जन नेत्री दीदी ममता बनर्जी के आदेश पर छठ पूजा के आयोजन मे हर संभव सहायता प्रशासन द्वारा दी जा रही है, सिलीगुड़ी मे निगम के प्रशासक बोर्ड के चेयरमेन गौतम देब के नेतृत्व मे छठ घाटों का व्यापक स्तर पर निर्माण किया गया है तथा पौर प्रशासन जमीनी स्तर पर छठ व्रतीयों की सहायता मे सक्रिय है तथा प्रदेश भर मे हिन्दी प्रकोष्ठ के नेता व कार्यकर्ता भी सक्रिय रुप से सेवा कार्यों मे सक्रिय हैं। गौतम देब ने सभी को छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने छठ व्रतीयों को समस्त सुविधि देने का निर्देश दिया हुआ है, हम किसी को भी कोई असुविधा न हो यह सुनिश्चित करेंगे। जिला तृणमूल अध्यक्षा पापिया घोष, तृणमूल नेता रंजन सरकार, मानिक दे, रंजनशील शर्मा, दुलाल दत्त, कमल अग्रवाल ने भी समारोह को सम्बोधित किया।उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस हिन्दी प्रकोष्ठ के भावपूर्ण आयोजनों को समाज के सभी वर्गों मे भरपूर सराहा जाता है। आयोजन की सफलता मे सुरेश गोयल, बच्छराज बोथरा, भीम गोयल, प्रकाश चन्द्रन, संजय रस्तोगी, लाकपा लामा, जितेन्द्र मिश्रा, गोल्डी सिंह सहित प्रकोष्ठ के सभी कार्यकर्ता सक्रिय थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *