राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल में पांच जगहों पर सीबीआई की रेड,कानून मंत्री मलय घटक के आवासों पर भी दबिश

Spread the love

कोलकाता/आसनसोल:पश्चिम बंगाल में 5 जगहों पर सीबीआई द्वारा आज छापामारी अभियान चलाया गया।इसी क्रम में बंगाल के श्रम और कानून मंत्री मलय घटक के आसनसोल स्थित दोनो आवासों पर सी बी आई की रेड चली।बताया जाता है कि मलय घटक के कोलकाता स्थित आवास पर भी रेड की गई।आसनसोल के चेलीडांगा और अपकार गार्डन स्थित आवासों पर सी बी आई ने रेड किया और तलाशी अभियान चलाया गया।ज्ञात हो कि अहले सुबह ही सी बी आई के अधिकारी यहां पहुंच गए थे।केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने दोनों आवासों को चारों तरफ से घेर रखा है। गौरतलब है कि कोयला तस्करी के मामले में यह कारवाई की जा रही हैं।मलय घटक ई डी के भी रडार पर हैं। ई डी भी उनसे पूछताछ कर चुकी है।बता दें कि दोनों जांच एजेंसियां ये तलाशने की कोशिश कर रही हैं कि क्या घटक की कोयला घोटाले में कोई भूमिका रही है. ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग और सी बी आई आपराधिक पहलू की जांच में जुटी है।आरोप है कि आसनसोल के पास कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाकों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स की पट्टे पर दी गई खानों से कोयले का अवैध खनन किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *