धर्म एवं ज्योतिष

नियामतपुर:राम नवमी के उपलक्ष्य में निकली भव्य शोभायात्रा

Spread the love

Neamatpur :श्री राम नवमी के पावन अवसर पर श्री श्री सार्वजनिक महाबीर समिति सीतारामपुर के तत्वावधान में मंदिर परिसर से मंगलवार को प्रातःकाल 8:30 बजे भव्य शोभायात्रा व निशान यात्रा निकाला गया।मंदिर परिसर से निकलकर निचे बाजार न्यू कालोनी गया जहां भक्तों को सर्बत पानी पिलाया गया।शोभायात्रा निचे बाजार होते हुए विश्वकर्मा नगर होकर सुर्य मंदिर पहुंचा जहां सुर्य मंदिर कमिटी के सदस्यों ने सर्बत पानी पिलाया और विरेन्द्र कुमार सिंह ,नारायण ठाकुर ने शोभायात्रा के सदस्यों को जोरदार स्वागत किया।वहां से वापस मंदिर में शोभायात्रा समापन हुआ।
सभी भक्तों को प्रसाद व पेयजल दिया गया।
इस मौके सभापति ने कहा तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत शोभायात्रा, रामनवमी पूजन और भजन संध्या का कार्यक्रम शामिल है।
विशेष आकर्षण विभिन्न क्षेत्रों से भजन मंडलियों द्वारा भजनों की अमृतवर्षा होगी।
जय माता दी भजन ग्रुप के जय किशन पारीक, कोलकाता के मिस मुस्कान और पटना की मिस रुमा के द्वारा भजनों की अमृवर्षा होगी।
सभापति निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय ने कहा इस ऐतिहासिक शोभायात्रा में नियामतपुर फाडी़ प्रभारी अखील मुखर्जी और उनके सुरक्षा कर्मियों का विशेष सहयोग रहा।इस कार्यक्रम में सभी नागरिकों का सहयोग रहा।मुख्य रुपसे वार्ड 18 के पार्षद अमित तुल्सियान, संजय गुप्ता, निर्मल गुप्ता, अनील साव, सुभम मिश्रा, बाबुलाल यादव,सौरव साव, राखी साव,मुनमुन डोकानिया,अनीता अग्रवाल, सुलेखा मेहता, वरुण टिबडेवाल, मनोज शर्मा, अशोक साव,श्याम साव, पूजा रावत,जयप्रकाश बर्णवाल, कोमल रानी मोदी,कुन्ती साव उपस्थित होकर निशान यात्रा को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *