आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल स्थित बीसी कॉलेज के गवर्निंग बाडी के अध्यक्ष मंत्री मलय घटक का स्वागत किया गया. शनिवार को कॉलेज में आयोजित स्वागत समारोह में गवर्निंग बाडी के नवनियुक्त अध्यक्ष मंत्री मलय घटक का कॉलेज की ओर से शॉल और फूलों का गुलदस्ता पहनकर स्वागत किया गया. मलय घटक को बीसी कॉलेज के गवर्निंग बाडी का अध्यक्ष बनाया गया है.मंत्री मलय घटक की पहल पर महाविद्यालय के विकास सहित विभिन्न कार्यों को पूरा किया जा सकता है.इस दिन बीसी कॉलेज के गवर्निंग बाडी के अध्यक्ष मंत्री मलय घटक इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे.उन्होंने महाविद्यालय में आकर एक शिलान्यास किया बिधान चंद्र राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.इसके बाद गवर्निंग बाडी के अध्यक्ष मंत्री मलय घटक का कॉलेज की ओर से स्वागत किया गयाा.
![](https://khaasbaatindia.com/wp-content/uploads/2021/08/IMG-20210821-WA0190-1152x642.jpg)