बराकर,ख़ास बात इंडिया,रामबाबू साव की रिपोर्ट:बराकर शहर के वार्ड नंबर 68 और 69 के शांति नगर और माया नगर के लोग जलजमाव की समस्या को लेकर भारी परेशानी का सामना कर रहे . इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है की वर्षा होने पर इस सड़क पर भारी मात्रा में जल जमाव हो जाता है ।जिससे यहां के लोगों को पानी मे घुस कर आना-जाना करना पड़ता है ।मालूम हो कि यह सड़क बराकर वासियों के लिए मुख्य सड़क है जिससे होकर सैकड़ों लोग इस मोहल्लों से होते हुए जीटी रोड पर बड़े ही आसानी से पहुंचते हैं ।स्थानीय निवासी मुकेश कुमार झा ने बताया की पूर्व में यहां जलजमाव नहीं होता था कारण वर्षा का पानी नीचे की तरफ बड़े ही आसानी से चला जाता था उस समय वह स्थान खुला रहता था लेकिन अभी वर्तमान समय में उन जमीनों का बिक्री कर दिया गया है.
