आसनसोल,ख़ास बात इंडिया,अभय गिरी की रिपोर्ट:नर्सिंग होम में इलाज का साढ़े सात लाख रुपए का बिल घटकर डेढ़ लाख रह गया। हालांकि, अगर स्वास्थ्य आयोग में शिकायत दर्ज नहीं कराई जाती तो ऐसा आश्चर्य नहीं होता। क्योंकि जब मरीज को छुट्टी दे दी तो नर्सिंग होम के अधिकारियों को पूरी राशि का भुगतान करने के लिए मजबूर किया. हालांकि, सभी पहलुओं की जांच के बाद, राज्य स्वास्थ्य आयोग ने मरीज के परिवार को लगभग साढ़े पांच लाख रुपये वापस करने का आदेश दिया है. आसनसोल जिला कोर्ट के सीनियर व चर्चित वकील शेखर कुंडू ने कहा कि उनकी बहन स्मृतिकाना वर्धन को सांस की तकलीफ के साथ 11 मई को कोलकाता के गिरीश पार्क के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था.दाखिले के दिन से ही प्रतिदिन 65 से 75 हजार रुपये जमा करने को कहा गया। उस समय श्री कुंडू के पास और कुछ सोचने का समय नहीं था। हालांकि, उन्हें संदेह था कि सांस की थोड़ी तकलीफ के साथ भर्ती एक मरीज के लिए इतना पैसा खर्च किया जा रहा है। अंत में 7 लाख 39 हजार रुपये का बिल शेखर बाबू को 9 दिन का सौंपा गया। लेकिन उस समय उन्होंने नर्सिंग होम के अधिकारियों को बताया कि स्मृतिकाना देवी को केवल 7 दिनों के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. लेकिन बिल 9 दिन का दिया गया है। यह सुनकर दो दिन का बिल कम कर दिया गया.उसी समय की तरह चुपचाप मरीज को घर वापस लाने के बाद वकील शेखर कुंडू ने राज्य स्वास्थ्य आयोग में सारी बात बताते हुए शिकायत की. वहां उन्होंने कहा कि उस नर्सिंग होम में रोजाना दिखाया जाने वाला खर्चा बिल्कुल नहीं होना चाहिए. फिर, जिन सेवाओं के लिए शुल्क लगाया गया है, वे काफी अतिरिक्त हैं। उदाहरण के लिए, फिजियोथेरेपी के लिए 28 हजार रुपये शुल्क टीके निर्धारित किया गया है। स्पेशल एंटीबायोटिक्स का चार्ज 92,400 रुपये तय किया गया है. इन असामान्य मुद्दों का हवाला देते हुए स्वास्थ्य आयोग को लिखित शिकायत दर्ज करने के बाद आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति असीम रॉय ने जांच के निर्देश दिए। उस जांच के बाद, स्वास्थ्य आयोग ने 5 अगस्त को नर्सिंग होम के खिलाफ फैसला सुनाया.
Related Articles
स्कूल के मंच का सांसद ने किया उद्घाटन,पत्रकारों के साथ हुआ दुर्व्यवहार
Spread the loveआसनसोल:मंच उद्घाटन के दौरान खबर संग्रह करने गए पत्रकारों से हुआ दुर्व्यवहार।शनिवार को जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के बोरो एक अन्तर्गत वार्ड संख्या आठ स्थित बीजपुर नेताजी शिक्षा निकेतन उच्च विद्यालय में शनिवार को नवनिर्मित एक मंच का उद्घाटन सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के द्वारा फीता काट कर किया गया, जहां पर जामुड़िया विधायक हरेराम […]
हालिशहर नगरपालिका के चेयरमैन राजू साहनी की आसनसोल के सीजेएम अदालत में पेशी
Spread the loveआसनसोल :चिटफंड घोटाले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए उत्तर चौबीस परगना जिले के हालीशहर नगर पालिका के चेयरमैन और तृणमूल कांग्रेस के नेता राजू साहनी की पेशी शनिवार को आसनसोल के सीजेएम अदालत में हुई। ज्ञात हो कि राजू साहनी फिलहाल आसनसोल जेल में बंद हैं।शनिवार को उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच […]
राज्यसभा के पूर्व सांसद राम चंद्र सिंह के निधन से शोक
Spread the loveआसनसोल:आसनसोल के पूर्व सांसद और सीपीआई नेता रामचंद्र सिंह का निधन हो गया। शनिवार को उनका निधन हो गया। उनकी मौत की खबर लगते ही आसनसोल नगर निगम के अध्यक्ष अमरनाथ चटर्जी और अन्य लोगों ने दुख व्यक्त किया। आसनसोल के रामचंद्र सिंह राज्यसभा के सदस्य थे। इसके अलावा वे भाकपा मजदूर संगठन […]