समाचार

आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नए चेयरमैन नियुक्त हुए महेंद्र सिंह सलूजा: सुरजीत सिंह मक्कड़

Spread the love

हरजीत सिंह बग्गा ने स्वास्थ्य कारण दिया इस्तीफा, कहा, सेवा इसी तरह करते रहेंगे संस्था के साथ

आसनसोल : शुक्रवार के दिन आसनसोल सिलपंचल के बहुला गुरुद्वारा प्रांगण में आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक की गई इस बैठक में संस्था के सभी मेंबर उपस्थित थे आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान सुजीत सिंह मक्कड़ ने कहा इस बैठक में हरजीत सिंह बग्गा जो कि आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन थे उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है उन्होंने कहा है कि उम्र ज्यादा होने के कारण हम संस्था को समय नहीं दे पा रहे हैं इसीलिए हम चाहते हैं नौजवान आगे आए और इस पद को संभाले हम हर समय संस्था के साथ हैं और जिस प्रकार कर रहे थे उसी तरह कार्य करते रहेंगे उन्होंने कहा कि इस बार आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नए चेयरमैन महेंद्र सिंह सलूजा जोकि बर्दवान के 4 गुरुद्वारों के प्रधान भी हैं उनको बनाया गया है नौजवान चेयरमैन मिलने से और भी कार्य सेवा भावना के बढ़-चढ़कर इलाके में होंगे, आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह ने कहा नए चेयरमैन होने से अब संस्था और अच्छे ढंग से कार्य कर सकेगी संस्था के प्रवक्ता मनजीत सिंह भंगू ने कहा अब हम लोग सरकारी सुविधाएं जिससे सिख कौम वंचित रहती है किस तरह से इलाके के सिखों को मिले उस पर भी हम लोग कार्य कर रहे हैं और महेंद्र सिंह सलूजा इस पर बहुत जल्द कार्य करने वाले हैं संस्था के सचिव तरसेम सिंह ने कहा आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से आए हुए सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया बहुला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को भी सम्मानित किया गया बहुला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से आसनसोल सैंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया आसनसोल सिख वेलफेयर सोसाइटी के सचिव रंजीत सिंह दोल ने कहा आने वाले 3 तारीख को अमृत संचार का कार्यक्रम रानीगज गुरुद्वारा में होने वाला है 4 तारीख को रानीगंज शिशु बागान ग्राउंड में गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी दिवस के ऊपर समागम भजन कीर्तन कार्यक्रम होंगे साथ में हेल्थ कैंप का भी आयोजन किया जाएगा आने वाले दिनों में एजुकेशन को लेकर संस्था की तरफ से गंभीर विचार किया जा रहा है नए चेयरमैन इस के ऊपर ज्यादा ध्यान देंगे हमें आशा है ,इस कार्यक्रम में आसनसोल सेंटर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह, हरजीत सिंह बग्गा सचिव तरसेम सिंह कार्यकारी प्रधान सुजीत सिंह मक्कड़ महेंद्र सिंह सलूजा मीडिया प्रवक्ता मनजीत सिंह भंगू , हरदेव सिंह अजीत सिंह जमुरिया प्रधान राकेश खनूजा पोनियाती गुरुद्वारा से सुखविंदर सिंह दुबराजपुर से रंजीत सिंह श्रीपुर से गुरनाम सिंह बहुला उखड़ा से हरजीत सिंह बधवा सरवन सिंह रणजीत सिंह दोल के साथ अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

13 Replies to “आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नए चेयरमैन नियुक्त हुए महेंद्र सिंह सलूजा: सुरजीत सिंह मक्कड़

  1. Профессиональные seo https://seo-optimizaciya-kazan.ru услуги для максимизации онлайн-видимости вашего бизнеса. Наши эксперты проведут глубокий анализ сайта, оптимизируют контент и структуру, улучшат технические аспекты и разработают индивидуальные стратегии продвижения.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *