Higher secondary Exam:Asansol: पश्चिम बंगाल में उच्च माध्यमिक की परीक्षा आज से शुरू हुई।पहले दिन फर्स्ट लैंग्वेज की परीक्षा हुई।परीक्षार्थियों में उत्साह देखा गया। डीआई सुनीति सनफुई ने अपनी तीन सदस्यीय टीम के साथ विभिन्न स्कूलों का दौरा किया।आसनसोल क्षेत्र में कुल 5452 लड़कों ने जबकि 6735 लड़कियों ने परीक्षा दी।दुर्गापुर में 4343 लड़कों और 4885 लड़कियों ने परीक्षा दी।
