साहिबगंज:अवैध खनन मामले में आज साहिबगंज DC से पूछताछ, पेशी पर संशय बरकरारअवैध खनन के मामले में साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव और जेल कर्मी अवधेश कुमार सिंह को आज ईडी के समक्ष पेश होना है. 3 जनवरी को छापेमारी के बाद साहिबगंज के डीसी को आज, गुरूवार को उपस्थिति का समन भेजा गया था. लेकिन 9 जनवरी को कैबिनेट के फैसले के बाद इस मामले में संशय बराकरार है कि साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव एजेंसी के समक्ष उपस्थित होंगे या नही! वहीं, जेल में बंद प्रेम प्रकाश के सहयोग के तौर पर चिहि्नत जेल कर्मी अवधेश कुमार सिंह को भी ईडी ने आज उपस्थिति का समन दिया था. बता दें, की ,3 जनवरी को अवैध खनन मामले में ईडी ने 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इनमें पप्पू यादव का ठिकाना भी शामिल था. पप्पू यादव का देवघर में आवास है, जहां ईडी की टीम ने तलाशी ली थी. ईडी को जानकारी मिली है कि पप्पू यादव ने साहिबगंज में अवैध पत्थर खनन से बड़े पैमाने पर काला धन एकत्रित कर निवेश भी किया है।
Related Articles
ई-प्लेटफॉर्म के रूप में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल की एक और ई-पहल
Spread the loveआसनसोल:आसनसोल मंडल ने नो फेयर रेवेन्यू कॉन्ट्रैक्ट के लिए एक और ई-पहल शुरू की है। अब से पार्किंग, विज्ञापन और पार्सल लीजिंग के सभी ठेके रेलवे के निर्देशानुसार बिना किसी मैनुअल हैंडलिंग के ई-प्लेटफॉर्म के माध्यम से निष्पादित किए जाएंगे। मंडल ने जामताड़ा, मधुपुर, दुमका (विज्ञापन के लिए) और गिरिडीह (पार्किंग के लिए) […]
Asansol:रेलवे स्टेशनों पर फूलों के पौधे क्यों नहीं लगाए जा सकते?
Spread the loveआसनसोल, 05 फरवरी, 2024:अमृत स्टेशन योजना के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आसनसोल मंडल, ऐसे स्टेशन जहां फूलों के पौधे लगाए जाएंगे, की पहल कर चुका है । प्रथम चरण में, इस महत्वपूर्ण परिवहन हब के सौंदर्य को बढ़ाने के उद्देश्य से आसनसोल, दुर्गापुर, जसीडीह, चितरंजन आदि स्थानों पर फूलों के पौधे […]
कोलकाता: शिक्षक भर्ती घोटाले में अभिषेक बनर्जी को सीबीआई की नोटिस,दायर करेंगे अवमानना का मामला
Spread the loveओलकाता: पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहत मिलने के बाद भी सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी को मंगलवार को तलब किया है। उन्हें मंगलवार को सीबीआई के निजाम पैलेस स्थित कार्यालय में हाजिर होने के लिए कहा गया है, लेकिन चूंकि सुप्रीम कोर्ट […]