( पारो शैवलिनी का खास रिपोर्ट )
चित्तरंजन:पश्चिम बर्धमान के चितरंजन रेलनगरी स्थित रविन्द्र मंच में रविवार की देर शाम एक शानदार सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि चिरेका के उप महाप्रबंधक अमिताभ माइति व श्रीमति माइति संग एपीओ बीपी नायक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।चित्तरंजन का एकमात्र संगीत महाविद्ालय सुर-ओ – वाणी के 72वीं स्थापना दिवस पर आयोजित इस समारोह में महाविद्यालय के सभी नये और पुराने सदस्यों ने एक से बढकर एक मनभावन प्रस्तुति पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया।संगीत महाविद्यालय के प्रेसिडेंट आलोक मजुमदार ने स्वागत संबोधन में उपस्थित समस्त संगीत प्रेमियों का दिल खोलकर प्रशंसा की। मौके पर चिरेका लेबर यूनियन के सचिव राजीव गुप्ता भी मौजूद रहे।