चित्तरंजन: (पारो शैवलिनी की रपट )चित्तरंजन रेल नगरी के अमलादही बाजार में मंगलवार को अनधिकृत दुकानों पर चिरेका प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया। लगभग एक से डेढ़ घंटे तक अमलादही बाजार में चले इस प्रशासनिक कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। चिरेका प्रशासन ने आरपीएफ जवानों की मौजूदगी में यह कारवाई की। बड़ी संख्या में महिला जवान भी इस कारवाई में मौजूद रहीं।गौरतलब है, चित्तरंजन एक प्रोटेक्टेड एरिया है। रेलवे की इस जमीन पर अनधिकृत रूप से बड़ी संख्या में घर व दुकानें बनाकर अपनी रोजी – रोटी चला रहे हैं। जबकि अतिक्रमण के नाम पर समय-समय पर चिरेका प्रशासन इस तरह की कार्रवाई करती आई है।ध्यान देने की बात है कि दो वर्ष पूर्व बाराबनी विधायक सह आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय चिरेका के तत्कालीन महाप्रबंधक सतीश कुमार कश्यप के साथ बैठक की थी। बैठक बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक ने भविष्य में चित्तरंजन में अतिक्रमण नहीं हटाए जाने की बात कही थी। साथ ही यह भी कहा था कि चित्तरंजन में नये अतिक्रमण को प्रशासन सहन नहीं करेगी।
आज के इस कार्रवाई के दौरान बताया गया कि ऐसे दुकान जो लम्बे समय से बंद पड़े हैं सिर्फ उन्हीं दुकानों को तोड़ा जा रहा है। ऐसे दुकानों को प्रशासन की तरफ से कुछ दिनों पहले चिन्हित किया गया था।