जामुडिया,ख़ास बात इंडिया:बच्चों को डांटना भी जुर्म हो गया है.जामुडिया के व्यवसाई रोशन संथालिया पिछले शनिवार से लापता है.दरअसल मोबाइल पर गेम खेलने के लिए पापा रोशन और चंचल ने डांटा तो पुत्र चिराग घर से भाग गया.14 वर्षीय चिराग की तलाश में उसके परिजन हर जगह जा रहे हैं लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया है.
