नैहाटी:बंगाल के नैहाटी से एक सनसनीखेज खबर प्रकाश में आ रही है। ज्ञात हो कि रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने लाखों रुपये बरामद किया है। एक युवक की बैग की तलाशाी लेने के दौरान लगभग 61 लाख से अधिक रुपये बरामद हुए है। जीआरपी ने अभिषेक सोनकर उर्फ रोहन (24) को गिरफ्तार कर लिया है।रेलवे पुलिस द्वारा इस पैसे की बरामदगी की खबर मिलने के बाद आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई।मौके पर पहुंचे आयकर विभाग के अधिकारी अभिषेक सोनकर से पूछ-ताछ करने में जुट गये है।पैसे गिनने की मशीन भी मंगाई गई है। आखिरकार युवक को इतनी नकदी कहां से मिली, इसका मकसद क्या था इन सभी पहलूओं को लेकर अभिषेक से पूछ-ताछ जारी है।जल्दी ही खुलासा हो सकता है।
Related Articles
भागलपुर:जिलाधिकारी सुब्रत सेन द्वारा अनुदान राशि का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया
Spread the loveभागलपुर,ख़ास बात इंडिया: मुख्यमंत्री द्वारा कोविड:19 संक्रमण के कारण मृत व्यक्ति के आश्रित परिवार को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता/अनुग्रह अनुदान दिए जाने का निदेश दिया गया था।तदुपरांत आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त निदेश के आलोक में अभी तक 230 मृत व्यक्तियों से संबंधित आश्रित परिवारों में से प्रत्येक आश्रित परिवार को उनके […]
आसनसोल:वाटर कूलर मशीन का मंत्री मलय घटक ने किया उद्घाटन
Spread the loveआसनसोल:मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा एवं आसनसोल अनंता शाखा के संयुक्त तत्वाधान में आसनसोल जिला अस्पताल के रोगी जनकल्याण केंद्र के बाहर (आपातकालीन सेवा)16 वी वाटर कूलर मशीन का अनावरण पश्चिम बंगाल सरकार के कानून मंत्री मलय घटक ने किया। यह मशीन शाखा के सचिव संदीप दारूका ने अपने पिता स्व. संजय […]
पश्चिम बंगाल: जामुडिया में रोलिंग मिल का पहिया टूटा,उड़कर कई जगहों पर गिरा,उल्कापिंड की अफवाह
Spread the loveआसनसोल: जामुड़िया में उल्कापिंड की खबर फैलते ही पश्चिम बर्दवान के जामुड़िया स्थित इकरा उद्योगिक इलाके में दहशत फैल गई l बाद में पता चला कि यह कोई उल्कापिंड की घटना नहीं थी l ग्रेट ईस्टर्न नामक एक रोलिंग मिल फैक्ट्री में आरपीएम मोटर का पहिया खुल गया और उस रोलिंग मिल का […]