आसनसोल:आसनसोल में पहली बार समर डांस वर्कशॉप का आयोजन होने जा रहा है।29 और 30 मई को होने वाले इस वर्कशॉप के बारे में आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस डांस वर्कशॉप में बच्चों को डांस की बारीकियां सिखाएंगे डांस बांग्ला डांस के कोरियोग्राफर प्रताप रॉय।टॉडलर्स,उदयकल्प और आसनसोल क्लब की ओर से इस वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है।एक प्रेस मीट के दौरान आसनसोल क्लब के अध्यक्ष सोमनाथ बिस्वाल,प्रियंका सेठ, आरजे अर्पिता आदि ने बताया कि 29 और 30 मई को इसका आयोजन आसनसोल क्लब के कॉन्क्लेव हाल में किया जाएगा।इस आयोजन के जरिए बच्चों को डांस की बारीकियां सीखने का एक अच्छा मौका मिलेगा।

xg5nov
yu5mvn