मनोरंजन

आसनसोल में होगा डांस वर्कशॉप,बच्चे सीखेंगे नृत्य का हुनर

Spread the love

आसनसोल :आसनसोल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है,लेकिन उचित मंच नहीं मिलने के कारण वे गुमनाम रह जाते हैं।इसे देखते हुए आसनसोल क्लब में टॉडलर्स प्ले स्कूल तथा उदय कल्प नामक संस्था की तरफ से एक डांस वर्कशॉप का से9जन 29 और 30 मई को किया जा रहा है।यह जानकारी एक प्रेस मीट के दौरान बुधवार को दी गई।प्रेस मीट के दौरान टॉडलर्स स्कूल की प्रियंका सेठ राय, केका चटर्जी तथा उदय कल्प की तरफ से आरजे अर्पिता और आसनसोल क्लब के अध्यक्ष सोमनाथ बिस्वाल उपस्थित थे। आयोजकों ने बताया कि दोनों संस्थाओं की तरफ से संयुक्त रूप से 29 और 30 मई को आसनसोल क्लब में डांस वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा, जहां डांस बांग्ला डांस के विजेता प्रताप राय प्रतिभागियों को डांस की जानकारी देंगे।तीन ग्रुप में विभाजित कर 29 और 30 को यह वर्कशॉप किया जाएगा।पहले ग्रुप में 4 साल से लेकर 10 साल तक, दूसरा ग्रुप 10 साल से लेकर 16 साल तक और तीसरा ग्रुप 16 साल और उसके ऊपर के उम्र के बच्चों और लोगों के लिए बनाया जाएगा। यहां पर प्रताप राय न सिर्फ इन सभी को डांस का प्रशिक्षण देंगे बल्कि बड़े स्टेज पर किस तरह से बिना किसी डर के डांस करना है, प्रदर्शन करना है इसके बारे में भी जानकारी देंगे। आरजे अर्पिता ने बताया कि आसनसोल में प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन अक्सर यहां के बच्चे बड़े मंच पर जाकर सहम जाते हैं।इसलिए हम लोग इस तरह का आयोजन कर रहे हैं।