कोलकाता: लोकसभा चुनावों के पांचवें चरण के चुनाव प्रचार की वोटिंग से पहले बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को एक झटका दे दिया है। बीजेपी ने टीएमसी के दो कैंडिडेट के फार्म में गड़बड़ी का उल्लेख करते हुए इन्हे रद्द करने की मांग चुनाव आयोग से की है। बीजेपी के राज्य महासचिव जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने कोलकाता-दक्षिण से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार माला रॉय (मौजूदा सांसद) के लाभ के पद पर होने को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। चट्टोपाध्याय ने अपनी शिकायत में कहा है कि माला रॉय कोलकाता नगर निगम की अध्यक्ष भी हैं। इस पद को लाभ का पद माना जाता है। उन्होंने इस बार पद से इस्तीफा दिए बिना ही अपना नामांकन दाखिल किया है। चट्टोपाध्याय ने कहा कि अगर वह कहती हैं कि वह केएमसी की अध्यक्ष के रूप में वेतन नहीं ले रही हैं, तो भी वह लाभ के पद के दायरे से बाहर नहीं होंगी।बीजेपी ने उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट लोकसभा से टीएसी कैंडिडेट हाजी नुरुल इस्लाम के नामांकन को रद्द करने की मांग उठाई है। नुरुल इस्लाम 2009 से 2014 तक इस क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के सांसद थे। चट्टोपाध्याय के अनुसार कि नामांकन दाखिल करने वाले किसी भी व्यक्ति और जो पहले किसी भी सरकारी, विधायी या संसदीय पद पर रहा हो, उसे अपने नामांकन के साथ ‘नो ड्यूज सर्टिफिकेट’ पेश करना होगा। मगर हाजी नुरुल इस्लाम ने ‘नो ड्यूज सर्टिफिकेट’ जमा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि यदि आपको याद हो, बीरभूम लोकसभा क्षेत्र के लिए हमारे पहले उम्मीदवार देबाशीष धर (पूर्व आईपीएस) का नामांकन रद्द कर दिया गया था, क्योंकि वह राज्य सरकार से प्राप्त ‘नो ड्यूज सर्टिफिकेट’ नहीं दिखा सके थे। इसके बाद हमें बीरभूम में अपना उम्मीदवार बदलना पड़ा था। उन्होंने कहा कि हम रॉय और इस्लाम के नामांकन में इन कमियों को लेकर चुनाव आयोग से संपर्क कर चुके हैं।
Related Articles
संजय सिन्हा ने पश्चिम बर्दवान के डीएम विभु गोयल को किया सम्मानित,पत्रकारों को उचित हक देने की मांग की
Posted on Author ख़ास बात इंडिया
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:पश्चिम बर्दवान जिले के नए जिलाधिकारी विभु गोयल से मीडिया पर्सनैलिटी और प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी के सेक्रेटरी जनरल संजय सिन्हा ने उनके कार्यालय में उनसे मुलाकात की.सबसे पहले संजय सिन्हा ने प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया और उनके द्वारा किए जा रहे बेहतर कार्यों के लिए उन्हें बधाई […]
उप चुनाव: ममता बनर्जी और प्रियंका टिबड़ेवाल सहित दूसरे उम्मीदवारों की किस्मत हुई ईवीएम में बंद,3 अक्टूबर को उठेगा पर्दा
Posted on Author ख़ास बात इंडिया
Spread the loveकोलकाता:कोलकाता की हाई प्रोफाइल भवानीपुर विधानसभा सीट और मुर्शिदाबाद की जंगीपुर व शमशेरगंज विधानसभा सीटों पर गुरुवार को छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान संपन्न हुआ. शाम पांच बजे के आंकड़ों के मुताबिक भवानीपुर में 53.32-फीसद और जंगीपुर व शमशेरगंज में क्रमश 76.12 फीसद मतदान हुआ.हाई प्रोफाइल भवानीपुर विधानसभा सीट और मुर्शिदाबाद की जंगीपुर […]