प्रादेशिक

चेयरमैन संजय सिन्हा ने दी अमजद अंसारी को बड़ी जिम्मेदारी

Spread the love

आसनसोल: समाज सेवी और तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता मोहम्मद अमजद अंसारी को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है।उन्हें इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल का प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।संस्था के चेयरमैन संजय सिन्हा ने आसनसोल कार्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण मीटिंग के दौरान उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी।अमजद अंसारी ने खुशी जाहिर करते हुए इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि इस संस्था के लिए सौ प्रतिशत दूंगा और इसके माध्यम से लोगों की मदद करूंगा।संजय सिन्हा ने बताया कि इस संस्था के माध्यम से हम लोगों को मानवाधिकार के प्रति जागरूक कर रहे हैं,ताकि वे अपने हक और हुकूक के लिए लड़ाई कर सकें।बड़े अफसोस की बात है कि आज भी लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं हैं।हमारा मकसद ऐसे लोगों को ही जगाना है।ज्ञात हो कि अमजद अंसारी जमीनी स्तर पर कई सालों से समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं।विशेष कर अल्पसंख्यक समुदाय के लिए वे दिलो जान से लगे हुए हैं।वे अन्य कई संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं और निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा दे रहे हैं।