आसनसोल:वरिष्ठ पत्रकार हर्ष देव मुखर्जी का शनिवार की रात निधन हो गया।उनके निधन से परिजन और पत्रकारों में शोक की लहर है। वे 83 वर्ष के थे। प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी के अध्यक्ष हर्ष देव मुखर्जी पिछले कुछ दिनों से वह बीमार चल रहे थे।वह अपनी पत्नी के साथ बर्नपुर में एक किराए के मकान में रहते थे।हर्ष देव अपनी पत्नी के साथ रहते थे।उनका एक पुत्र और पुत्री भी है।प्रेस क्लब के महासचिव संजय सिन्हा ने बताया कि हर्ष बाबू एक संवेदनशील पत्रकार और कवि थे।साथ ही ,वह एक अच्छे इंसान भी थे।आर्थिक तंगी के कारण वह परेशान रहते थे।
Related Articles
रानीगंज के ट्रैफिक प्रभारी काशीनाथ सिंह का हुआ तबादला,चैंबर ने दी भावभीनी विदाई
Spread the loveरानीगंज,ख़ास बात इंडिया:रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी काशीनाथ सिंह का अन्यत्र तबादला हो गया है . आज रानीगंज चेंबर आफ कामर्स की तरफ से चेंबर के अध्यक्ष प्रदीप बजोरिया के नेतृत्व मे उनको विदाई दी गई . इस मौके पर प्रदीप बजोरिया ने कहा कि आज काशीनाथ सिंह का रानीगंज मे बतौर ट्रैफिक प्रभारी आखिरी दिन […]
मुहर्रम के मौके पर बराकर की सदर अखाड़ा कमिटी ने उस्तादों को किया सम्मानित
Spread the loveबराकर 21 अगस्त,ख़ास बात इंडिया,रामबाबू साव की रिपोर्ट:मुहर्रम के अवसर पर बराकर मे सदर अखाड़ा कमिटि ने नियम के अनुसार इलाके के इमामबाड़ा के पास 10 वे तारीख को सभी उस्तादों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया .इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने उस्तादों के समक्ष लाठी से सलामी दिया .इस दौरान कुल्टी विधानसभा […]
मजदूर की मौत के बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
Spread the loveजामुडिया,खास बात इंडिया:जमुरिया विधानसभा अंतर्गत इकड़ा गांव में काम कर रहे एक मजदूर की तकरीबन 2 महीने पहले मौत हो गई थी उसके बाद कारखाना प्रबंधन की तरफ से मृत मजदूर के परिजनों को नौकरी और मुंवाजे का आश्वासन दिया गया था लेकिन श्रमिक की मृत्यु के 2 महीने से भी ज्यादा समय […]