आसनसोल:वरिष्ठ पत्रकार हर्ष देव मुखर्जी का शनिवार की रात निधन हो गया।उनके निधन से परिजन और पत्रकारों में शोक की लहर है। वे 83 वर्ष के थे। प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी के अध्यक्ष हर्ष देव मुखर्जी पिछले कुछ दिनों से वह बीमार चल रहे थे।वह अपनी पत्नी के साथ बर्नपुर में एक किराए के मकान में रहते थे।हर्ष देव अपनी पत्नी के साथ रहते थे।उनका एक पुत्र और पुत्री भी है।प्रेस क्लब के महासचिव संजय सिन्हा ने बताया कि हर्ष बाबू एक संवेदनशील पत्रकार और कवि थे।साथ ही ,वह एक अच्छे इंसान भी थे।आर्थिक तंगी के कारण वह परेशान रहते थे।
