पारो शैवलिनी की रिपोर्ट चित्तरंजन:अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत चिरेका प्रशासन ने सोमवार को फतेहपुर बाजार से सटे क्रास रोड संख्या बाइस – बी के नीचे बूलडोजर चला कर पचासों की संख्या में अवैध झोपड़ियों को ध्वस्त कर दिया।इस प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान चिरेका प्रशासन के अधिकारियों के साथ बंगाल पुलिस और महिला आरपीएफ संग भारी संख्या में पुरुष आरपीएफ के जवान मौके पर तैनात थे।मिली जानकारी अनुसार, चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना प्रशासन ने उक्त कारवाई को अंजाम देने के पूर्व नोटिस जारी कर बीते सोलह दिसंबर तक का समय दिया था ताकि बस्ती वासी अपने सामान सहित छत पर लगे टाली को सुरक्षित हटा ले। परन्तु, अवैध रूप से बसे बस्ती वासियों ने चिरेका प्रशासन की नोटिस का अनदेखी किया। अंजाम स्वरुप चिरेका प्रशासन पूरी तैयारी के साथ वहां पहुंची और अवैध झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाया।दूसरी तरफ, रेल नगरी के सिमजुडी इलाके में 89 नम्बर सड़क के किनारे बसे कपूर बस्ती में भी चिरेका प्रशासन की तरफ से बस्ती खाली करने का नोटिस चिपकाया गया था। बताया जाता है, कपूर बस्ती में भी लगभग तीस से पैंतीस की संख्या में अवैध झोपड़ियां बसी हुई थी। नोटिस चिपकाये जाने के बाद से कपूर बस्ती वासियों ने धीरे – धीरे अपने आशियाने को त्याग देने का मन बना लिया। सोमवार को कपूर बस्ती वासियों ने स्वत: ही पूरी बस्ती खाली कर भगवान भरोसे यहां से चले गए।
