कैरियर

आईएएस बताएंगे कैसे करें आईएएस परीक्षा की तैयारी,ओपन सेमिनार का आयोजन

Spread the love

भागलपुर,ख़ास बात इंडिया: IAS परीक्षा की तैयारी कैसे करें, ये स्वयं IAS टॉपर शुभम कुमार, प्रवीण कुमार व अन्य टॉपर्स सेमिनार के माध्यम से सफलता की रणनीति अभ्यर्थियों के साथ साझा करेंगे। इस हेतु जिला प्रशासन, भागलपुर के सहयोग से NACS के द्वारा दिनांक 27 नवंबर को दिन के 10 बजे DRCC भवन, भागलपुर में एक ओपन सेमिनार रखा गया है जिसमे कोई भी अभ्यर्थी जो IAS बनना चाहते है वे भाग ले सकते है। इस सेमिनार को इस साल UPSC परीक्षा में सफल रैंक 1 शुभम कुमार के अलावा रैंक 7 प्रवीण कुमार एवं अन्य टॉपर्स संबोधित करेंगे तथा अभ्यर्थियों के साथ सिविल सर्विसेस परीक्षा से जुड़ी तमाम बारीकियों, कठिनाइयों और चुनौतियों के बारे में चर्चा करेंगे।देश ही नही दुनिया के सबसे कठिनतम माने जाने वाले इस परीक्षा की तैयारी कब शुरू करे, तैयारी का माध्यम क्या हो, वैकल्पिक विषयों का चयन कैसे किया जाय, पढ़ाई की रणनीति क्या हो, लंबे समय तक मनोबल कैसे बनाये रखे, साक्षात्कार कैसे फेस करे जैसे तमाम तरह के सवालों और आशंकाओं का समाधान इस सेमिनार में इन सफल अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।

NACS द्वारा आयोजित इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य यह है कि अभ्यर्थी सीधे उन टॉपर्स से बात करे जो स्वयं इस साल सफल हो चुके है ताकि वे भी अपनी तैयारी को एक नई धार व दिशा दे सके। उल्लेखनीय है NACS सीनियर IAS अधिकारी श्री बी के प्रसाद के मार्गदर्शन में स्थापित एवं संचालित बिहार और झारखंड के सिविल सेवकों का एक ऐसा संगठन है जो 2014 से लगातार बिहार-झारखंड के अभ्यर्थियों को सिविल सेवा हेतु मार्गदर्शन प्रदान करता रहा है। इस बार सिविल सेवा परीक्षा 2020 में मुख्य परीक्षा क्लियर कर चुके अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम यानी IGP चलाया गया जिसमें 58 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इनमें से रैंक 1 शुभम कुमार सहित कुल 30 से भी ज्यादा अभ्यर्थी अंतिम रूप से चनयनित हुए थे।इस सफलता को देखकर NACS अब और बड़े स्तर पर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करना चाहता है ताकि बिहार-झारखंड से IAS के चयन को बढ़ाया जा सके। इसी कड़ी में पटना, गोपालगंज तथा समस्तीपुर के बाद अब भागलपुर में भी इस सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलेक्टर श्री सुब्रत सेन, IAS मुख्य अतिथि के रूप में अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करेंगे वही City SP स्वर्ण प्रभात, IPS व DDC प्रतिभा रानी, IAS भी तैयारियों से जुड़ी बारीकियों को साझा करेंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी NACS के ट्विटर हैंडल @NacsBihar_JH, फेसबुक पेज National Association of Civil Servants-Bihar & Jharkhand एवं वेबसाइट nacsbiharjharkhand से जुड़े रहे।

2 Replies to “आईएएस बताएंगे कैसे करें आईएएस परीक्षा की तैयारी,ओपन सेमिनार का आयोजन

  1. In addition to improvements in glucose levels and reduction in insulin resistance, continuing supplementation of oxaloacetic acid supplementation and subsequent chronic NAD NADH ratio increase and further chronic activation of AMPK results in genomic changes priligy fda approval It s just unbearable

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *