मलय गोप की रिपोर्
झारखंड:निरसा के रामकनाली स्थित डॉन बोस्को स्कूल की छात्र छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षाओं में उम्दा प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रौशन किया । उनकी सफलता पर माता पिता के साथ स्कूल के शिक्षकों सहित परिजनों ने हार्दिक बधाइयां दी है ।बेनागोरिया के सिद्धार्थ शिव ने 95.66 प्रतिशत , कलियासोल के अनिक मंडल ने 94.16 प्रतिशत एवं रंगामाटी के स्नेहा बिसाल ने 92 प्रतिशत अंक लाकर क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है । इनकी सफलता पर इनके घर मे खुशी का माहौल है । बच्चों ने इसका श्रेय अपने माता पिता के साथ गुरुजनों को दिया है । बच्चों की सफलता ने न केवल स्कूल बल्कि निरसा का नाम रौशन किय्या है ।