राष्ट्रीय

संदेशखाली की घटना बंगाल के आवरण पर एक बदनुमा दाग:अमित शाह

Spread the love

बर्दवान: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को बर्दवान पूर्व में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने घुसपैठियों को लेकर बंगाल सरकार पर निशाना साधा।अमित शाह ने कहा, “ममता दीदी मां, माटी और मानुष की बात कर आईं थीं और सरकार बन गई मुल्लाओं, मदरसों और माफियाओं की। मां, माटी और मानुष की सरकार वापस लाना है तो केवल नरेंद्र मोदी ला सकते हैं।”रैली के दौरान अमित शाह ने कहा “दीदी और उनका भतीजा अभिषेक दोनों BJP से डरे हुए हैं। हमारे नेताओं के होटल बुक नहीं होने देते। उनको गाड़ी नहीं मिलती। जो होटल बुक होते हैं, उन्हें TMC के गुंडे खाली करा देते हैं। BJP का कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है। ममता दीदी जितना संत्रास (आतंकित करना) करना हो कर लो, आपका और भतीजे की विदाई तय है।” उन्होंने कहा, “2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव में कई BJP कार्यकर्ताओं को TMC के गुंडों ने मार दिया। मैं आज दीदी बताकर जाता हूं। जिसने ये हत्याएं की हैं, हमारी सरकार बनने के बाद पाताल से भी खोजकर जेल में डालेंगे। हमारे कार्यकर्ताओं पर चरस गांजा का केस होता है और कोर्ट उन्हें निर्दोष छोड़ती है। ममता दीदी शर्म करो, निर्दोष गरीब कार्यकर्ताओं पर नार्कोटिक्स के केस करती हो, अब आपके दिन भर गए हैं।”अमित शाह ने कहा, “संदेशखाली जैसी घटना दुनिया में कहीं देखने को नहीं मिली। अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए, घुसपैठियों को संभालने के लिए, एक महिला मुख्यमंत्री की नाक के तले सैकड़ों-हजारों महिलाओं का शोषण करने का काम तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने किया। संदेशखाली में जुर्म करने वालों को जेल में डालना चाहिए या नहीं? ममता दीदी कह रही हैं कि उनको जेल में क्यों डाला। ममता दीदी, जिन्होंने माताओं-बहनों के साथ अत्याचार किया है उन सभी को जेल में डालने का काम भाजपा करने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *