बड़ी खबर

मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक  संपन्न

Spread the love

आसनसोल::मंडल रेल प्रबंधक, श्री चेतना नंद सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 06.05.2024 को दामोदर सभाकक्ष/आसनसोल में ‘मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति’ की बैठक आयोजित हुई। सर्वप्रथम अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी-सह-अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष भारद्वाज ने अध्यक्ष एवं समिति-सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि राजभाषा विभाग सरकारी तंत्र में हिंदी के प्रयोग-प्रसार के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में सिउड़ी, दुर्गापुर और पानागढ़ जैसे गैर-हिंदी भाषी स्टेशनों के कार्मिकों और उनके बच्चों को राजभाषा के मंच से जोड़ा गया। राजभाषा के प्रयोग-प्रसार को बढ़ाने के लिए मंडल कार्यालय की विभागीय टीम को मिल-जुल कर काम करना पड़ेगा।राजभाषा अधिकारी डॉ. मधुसूदन दत्त ने मानक कार्यसूची पर चर्चा करते हुए आलोच्य तिमाही में राजभाषा विभाग की उपलब्धियों को क्रमश: सभा पटल पर रखा। हिंदी कार्यशाला, हिंदी कुंजीयन प्रशिक्षण कार्यक्रम, साहित्यिक विचार-गोष्ठी, कार्मिकों के लिए राजभाषा विषयक प्रतियोगिताएं और उनके बच्चों के लिए हिंदी-काव्य-पाठ प्रतियोगिताओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि उक्त स्टेशनों पर इसका काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।मंडल रेल प्रबंधक, श्री चेतनानंद सिंह ने राजभाषा विषयक उपलब्धियों पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि आगे और भी बेहतर आयोजन किए जाएंगे। साथ ही राजभाषा विभाग की सक्रियता और प्रतिबद्धता को देखते हुए मेरी अपेक्षाएँ काफी बढ़ गयी हैं। आशा है कि आप और आपकी विभागीय टीम निर्धारित भावी कार्य-योजनाओं को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी और बेहतर परिणाम देखने के मिलेंगे।राजभाषा अधिकारी डॉ.मधुसूदन दत्त के धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक संपन्न हुई।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजभाषा विभाग के सर्वश्री दिलीप कुमार पासवान, पुरुषोत्तम कुमार गुप्ता, संजय राउत, अनिल कुमार वर्मा और बिजय कुमार राजभर का सहयोग रहा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *