समाचार

रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स ने लगाया रक्तदान शिविर,रक्तदाताओं में दिखा उत्साह

Spread the love

आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:कोरोना काल में रक्त की कमी के मद्देनजर इस दिनों विभिन्न इलाकों मे रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.इसी क्रम में आज रानीगंज चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया .रानीगंज थाना के प्रभारी अजय कुमार मंडल के हाथों रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया.इस रक्तदान शिविर में रानीगंज चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया,सचिव अरुण भरतिया,बिजय खेतान, सुरेश सराया, राजेश गनेरीवाल आदित्य बिक्रम केजरीवाल,रूबी गरवाला,अरुण कुंडू और तमाम रानीगंज चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रतिनिधि उपस्थित थे । अजय कुमार मंडल ने आयोजकों को इस शिविर के आयोजन के लिए बधाई दी । उन्होंने कहा कि आज कोरोना काल मे रक्त की कमी के चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है ऐसे रानीगंज चेंबर आफ कामर्स और भारत विकास परिषद की तरफ से इस शिविर के आयोजन से काफी मदद मिलेगी । वहीं रानीगंज चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष प्रदीप बजोरिया ने सभी का इस शिविर के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दीया और कहा कि चिकित्सको और रक्तदाताओं के सहयोग के बिना इस शिविर का आयोजन असंभव था .उन्होंने रानीगंज थाने के आई सि अजय कुमार मंडल का भी आयोजन का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद दीया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *