बड़ी खबर

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से निर्मित “द लाइट मूवी “शो का प्रदर्शन

Spread the love

आसनसोल:प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से निर्मित “द लाइट मूवी “शो आसनसोल के सृष्टि नगर स्थित सेंट्रम मॉल के सिनेमा हॉल में 5 मई 2024 को शाम 5:00 से 7:30 तक दिखाई गयी जिसका शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया, जिसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ी जिसमें संस्था के सभी भाई बहनों के साथ-साथ कुछ विशेष अतिथिगण भी पधारे थे, जिन में डॉ आफताब हुसैन, डॉ अनिल कोचर, डॉ वीर प्रकाश,साँवरमल तायल, डॉ अवंतिका, डॉ उज्जवल कुमार, डॉ जोगेंद्र प्रसाद,डॉ संगीता रानी के साथ ब्रह्माकुमारी सेंटर की समर्पित बहनें ब्रह्माकुमारी जया बहन, शक्ति बहन, सुनीता बहन,पिंकी बहन,ज्योति बहन तथा अन्य सभी बहनें भी मौजूद थीं। इस मूवी के निर्देशक प्रसिदॢ शुजीत सरकार, निर्माता हरिलाल भानुशाली है। यह मूवी ब्रह्माकुमारीज़ के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा की एक अद्भुत जीवन कहानी के ऊपर आधारित है। यह एक एनिमेशन मूवी है और जिसके पीछे ब्रह्मा कुमारीज़ का शुभ संकल्प यह है कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय स्वयं परमपिता परमात्मा शिव द्वारा स्थापित की गई है और हमारा एकमात्र उद्देश्य जन- जन तक यह संदेश पहुंचाना है की स्वयं परमपिता परमात्मा जो शिव स्वयंभू हैं, वह स्वयं इस धरा पर अवतरित होकर प्रजापिता ब्रह्मा के माध्यम से यह ईश्वरीय ज्ञान और सहज राजयोग की शिक्षा दे रहे हैं। यह शुभ संदेश विश्व भर में पहुंचे और सभी परमात्मा से ईश्ववरीय ज्ञान और सहज राजयोग का निःशुल्क लाभ ले सकें। इसके साथ ही हम सब का सपना भारत को स्वर्ग बनाने का उसे साकार किया जा सके। इस संस्थान की स्थापना से लेकर इसके देश-विदेश तक पहुंचने की एक अद्भुत गाथा से सजी सजाई यह मूवी सिनेमा घर में देखना सभी के लिए एक अद्भुत अद्वितीय अनुभव रहा।लगभग साढे आठ सौ भाई बहनों ने इसमें अपनी मौजूदगी दर्ज कराई जिसमें से ब्रह्माकुमारीज की शाखा निरसा के ज्ञान विज्ञान भवन की ओर से 100 भाई बहनों ने इसमें हिस्सा लिया। इसके अलावा ब्रह्मा कुमारीज की शाखा चिरकुंडा आसनसोल बर्नपुर चितरंजन आदि सभी के जगह से भाई बहने इस मूवी को देखने आए थे सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल रहा।
अधिक जानकारी के लिए अवश्य संपर्क करें -8051125929

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *