आसनसोल:लायंस क्लब ऑफ आसनसोल यूथ के सहयोग से लायंस क्लब ऑफ आसनसोल ईस्ट ने स्वर्णभारती वेलफेयर सोसायटी की देखरेख में एक नेत्र जांच शिविर और कैरेट डिटेक्शन किया कैंप का आयोजन किया, जिस में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। 152 डिटेक्शन और 37 आई कैरेट डिटेक्शन हुआ, जिसका ऑपरेशन अगले सप्ताह लायंस हॉस्पिटल कल्याणपुर में किया जयेगा ।मौजूद रहे अध्यक्ष लायन बुशरा हबीब, लायन आई अख्तर संयोजक, लायन इरशाद, जयंती दी और टीम और सचिव जीशान अली और अध्यक्ष सौकत अली के साथ सदस्य मौजूद रहे।
Related Articles
सीतारामपुर रेलवे स्टेशन पर रोशनी नहीं होने से दुर्घटना की आशंका
Spread the loveसीतारामपुर:आसनसोल रेल मंडल के सीतारामपुर रेलवे जंक्सन स्टेशन पर लाइट की कमी होने से कभी भी स्टेशन परिसर पर दुर्घटना घट सकती है। बताया जाता है सीतारामपुर जंक्सन स्टेशन मेन लाइन,और कोड लाइन का मिलाप स्थल है। यहाँ पर पांच प्लेटफॉर्म है। सभी प्लेटफॉर्म पर और पैदल ब्रिज पर भी लाइट की काफ़ी […]
धनबाद: सांसद और विधायक ने छठव्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण
Spread the loveधनबाद:हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धनबाद विधायक राज सिन्हा ने छठ व्रतियों के बीच साड़ी वितरण करने का निर्णय लिया है जिसका शुभारंभ आज दिनांक 26 अक्टूबर 2022 को गाँधी नगर के सब्जी बागान रोड स्थित शिव मंदिर के प्रांगण से किया गया।लगभग दास हजार साड़ी बांटने के लक्ष्य के साथ […]
आसनसोल बाजार इलाके में घुसा पानी, एनएस रोड में बना गड्ढा
Spread the loveख़ास बात इंडिया रिपोर्टरआसनसोलोल:आसनसोल मुख्य बाजार इलाका भी बारिश के कारण जलमग्न रहा.दुर्गापूजा को देखते हुए दुकानदारों ने सामान स्टॉक कर लिया था,लेकिन दुकानों और गोदामों में पानी घुस गया और काफी बरबादी भी हुई. एन एस रोड में एक बड़ा गड्ढा हो गया,जिससे लोग भयभीत हो गए.खबर पाकर आसनसोल नगर निगम के […]