आसनसोल:लायंस क्लब ऑफ आसनसोल यूथ के सहयोग से लायंस क्लब ऑफ आसनसोल ईस्ट ने स्वर्णभारती वेलफेयर सोसायटी की देखरेख में एक नेत्र जांच शिविर और कैरेट डिटेक्शन किया कैंप का आयोजन किया, जिस में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। 152 डिटेक्शन और 37 आई कैरेट डिटेक्शन हुआ, जिसका ऑपरेशन अगले सप्ताह लायंस हॉस्पिटल कल्याणपुर में किया जयेगा ।मौजूद रहे अध्यक्ष लायन बुशरा हबीब, लायन आई अख्तर संयोजक, लायन इरशाद, जयंती दी और टीम और सचिव जीशान अली और अध्यक्ष सौकत अली के साथ सदस्य मौजूद रहे।
