नई दिल्ली:देश में कोरोना की तीसरी लहर अक्टूबर तक अपने चरम पर होगी. कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा बच्चों पर होगा. इस वक्त देश में सबसे ज्यादा मेडिकल सुविधाओं की जरूरत होगी. विशेषज्ञों की एक्सपर्ट टीम ने यह चेतावनी जारी की है. इस टीम को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) के तहत बनाया गया है.विशेषज्ञ कमेटी ने गृहमंत्रालय के साथ- साथ मिलकर रिपोर्ट तैयार की है, इस रिपोर्ट में बाल चिकित्सा सुविधा, डॉक्टर, स्टॉफ , उपकरण, वेंटिलेटर, ऐबुलेंस सहित कई जरूरी चीजों का जिक्र किया है जिनकी जरूरत है. अगर देश में बच्चों में यह संक्रमण तेजी से फैला तो हम कितने तैयार हैं, किन चीजों की जरूरत होगी इस पर फोकस किया गया है. विशेषज्ञों की यह रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय में सीधे जमा की गयी है.इस रिपोर्ट में बच्चों के वैक्सीनेशन पर भी ज्यादा जोर दिया गया है. अक्टूबर में संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा होने की संभावना जाहिर की गयी है. विशेषज्ञों के साथ- साथ कई संगठनों ने अपनी शोध में यह दावा किया है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर अक्टूबर के महीने में चरम पर होगी.इस बैठक में बच्चों के सेहत को लेकर ज्यादा चर्चा हुई. अबतक बच्चों की वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू नहीं हुआ है. ऐसे में उनकी सेहत पर ज्यादा खतरा हो सकता है. इस तीसरी लहर से निपटने के लिए विशेष तौर पर रणनीति की आवश्यकता है. संक्रमण के खतरे से पहले इसके लिए पूरी तरह तैयारी करनी होगी.विशेषज्ञों की टीम ने स्वास्थ्य सुविधाओं की मौजूदगी के साथ- साथ बच्चों की मानसिक तौर पर होने वाले असर पर भी फोकस किया है. बच्चों के कोरोना से लड़ाई के दौरान सुरक्षित तौर पर अभिभावक भी रह सकें इस पर भी फोकस किया गया है.विशेषज्ञों ने इस संबंध में चिंता जाहिर की है कि देश में 82 फीसद बच्चों के इलाज में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है. हेल्थ सेंटर और सामुदायिक हेल्थ केंद्र में 63 फीसद पद खाली है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर बच्चों पर भी हुआ. दोनों संक्रमण की लहर से अनुभवों के आधार पर काम करने की सलाह इस रिपोर्ट में दी गयी है. राज्यों को कोविड केयर सेंटर में वृद्धि करने और सुविधाओं को बढ़ाने पर फोकस करने की सलाह दी गयी है.इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर हमारे सामने है. अगर हम राज्यों में बढ़ रहे संक्रमण के मामले पर गौर करें, तो हालात को समझ सकते हैं. कोरोना संक्रमण के मामले जुलाई के अंतिम सप्ताह में 0.9 से 1 की बढ़ोतरी हुई है.केरल में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब भी ज्यादा वृद्धि देखी जा रही है जहां की आर वेल्यू 1.1 है. संक्रमण के बढ़ते इन मामलों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आये इसके लिए वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है.(प्रभात खबर)
Related Articles
निर्देशक शिवा दादू के नवरात्रि महोत्सव में लगा सितारों का जमावड़ा
Spread the loveदिल्ली (लोकेश वर्मा):रोहिणी दिल्ली में महशूर निर्देशक शिवा दादू द्वारा आयोजित नवरात्रि महोत्सव में फैशन फिल्म मीडिया सहित समाज के अलग अलग हिस्सो से जुड़े सेकडो प्रसिद्ध हस्तियों का जमावड़ा रविवार को उनके स्टूडियो में देखने को मिला ।आए हुए अतिथियों में अभिनेता मनोज। बक्शी बजरंगी भाई जान मूवी फेम ,अभिनेता वरुण सूरी […]
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह -2023 के दौरान महिलाओं को सम्मानित किया
Spread the loveआसनसोल:पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से 1 मार्च से शुरू होने वाले तथा एक पखवाड़े तक चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस -2023 को उपयुक्त तरीके से मनाया, जो आज (15.03.2023) परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल के सक्रिय और गतिशील मार्गदर्शन में संपन्न हुआ है। इस अवसर को मनाने […]
खास बात मीडिया ग्रुप ने ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने बढ़ाया हौसला,दिए छाता,एनर्जी ड्रिंक और मास्क
Spread the loveदुर्गापुर/अंडाल,खास बात इंडिया:खास बात मीडिया ग्रुप की सामाजिक संस्था खास बात वेलफेयर सोसायटी ने सक्षम फाउंडेशन की साझेदारी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया,जिसके तहत ट्रैफिक पुलिस के जवानों और सीपीवी हौसले बढ़ाए।उन्हें सम्मानित किया और छाता,एनर्जी ड्रिंक,पानी और मास्क प्रदान किया।इस अभियान की शुरुआत अंडाल से हुई। अंडाल ग्राम मोड़ पर ट्रैफिक […]
Insightful piece