दुर्गापुर:दुर्गापुर स्थित कल्पतरु मैदान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा की आड़े हाथों लिया और कहा कि भाजपा देश को बांटने का काम कर रही है।हमलोग हर धर्म के लोगों को एक साथ लेकर चलना चाहते हैं,लेकिन भाजपा की सोच और विचारधारा बिलकुल अलग है।सभा के दौरान स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।इस मौके पर तृणमूल के जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रबर्ती,मंत्री मलय घटक,अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी आदि भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।ज्ञात हो कि आज दुर्गापुर में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी एक जन सभा को संबोधित किया।
