बड़ी खबर

पूर्व रेलवे:दुमका-पटना-दुमका एक्सप्रेस का शुभारंभ

Spread the love

आसनसोल 24 जनवरी 2024: सुनील सोरेन और  निशिकांत दुबे, दोनों  संसद सदस्यों ने आज (24.01.2024) श्री बसंत सोरेन,माननीय विधायक/झारखंड की गरिमामय उपस्थिति में दुमका रेलवे स्टेशन से 13333/13334 दुमका-पटना- दुमका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। अपने भाषण में  निशिकांत दुबे और  सुनील सोरेन दोनों  सांसदों ने इस नई ट्रेन के लिए  प्रधानमंत्री और माननीय रेल मंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि यह ट्रेन इस क्षेत्र के छात्रों और आसपास के क्षेत्रों के लोगों की लंबे समय से चली आ रही आकांक्षा को पूरा करेगी। श्री सोरेन ने कहा कि 13333/13334 दुमका-पटना-दुमका एक्सप्रेस ट्रेन दुमका से प्रतिदिन चलेगी, जिससे आम यात्रीगण और विशेषकर आसपास के क्षेत्रों के आमजन पटना को जोड़ने वाली इस सीधी ट्रेन के मिलने से काफी लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार रखे।  इस अवसर पर  चेतना नंद सिंह, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल  दुमका रेलवे स्टेशन पर उपस्थित थे।  13333 दुमका-पटना एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 24.01.2024 से शुरू होगा और 24.01.2024 को 14:05 बजे दुमका से खुलेगी और उसी दिन 21:45 बजे पटना पहुंचेगी। 13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस 25.01.2024 से शुरू होगी और 25.01.2024 को 06.40 बजे पटना से खुलेगी और उसी दिन 13.30 बजे दुमका पहुंचेगी। ।  

इस कार्यक्रम से पहले   चेतना नंद सिंह, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने जामताड़ा, देवघर और बासुकीनाथ स्टेशन पर कार्य की प्रगति, संरक्षा मदों की कार्यप्रणाली, उपलब्ध यात्री सुविधाओं, अमृत स्टेशन योजना के तहत विकास जो भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों को आधुनिक व सुसज्जित स्टेशनों की सुविधा प्रदान करने के प्रति प्रतिबद्धता है, की समीक्षा की और काम को तेजी से पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारी को आवश्यक निदेश दिया।मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने शंकरपुर, दुमका स्टेशन का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये। इसके अलावा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने आसनसोल-जसीडीह-दुमका सेक्शन के बीच ट्रैक अनुरक्षण कार्य और ट्रैक की स्थिति की जांच के लिए विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया। उन्होंने अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों (फ्रंट लाइन स्टाफ) को संरक्षा कार्यों में कोई शॉर्टकट तरीका न अपनाने का भी निदेश दिया।   

One Reply to “पूर्व रेलवे:दुमका-पटना-दुमका एक्सप्रेस का शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *