आसनसोल:आसनसोल दक्षिण थाने में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी ने एक प्रेस मीट कीl इस मौके पर यहां आसनसोल साउथ थाना आईसी कौशिक कुंडू, आसनसोल साउथ पुलिस पोस्ट प्रभारी संजीव दे तथा साउथ थाने के तमाम अधिकारी उपस्थित थे l इस मौके पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी ने कहा कि आज आसनसोल साउथ पुलिस पोस्ट के प्रभारी संजीव दे को खबर मिली कि होटल आसनसोल इन में पांच व्यक्ति आकर ठहरे हुए हैं और उनके पास एक बेहद बिरला प्रजाति का तक्षक सांप है l जिसे वह आसनसोल में बेचने के फिराक में है l उन्होंने कहा कि यह खबर सुनते ही संजीव दे आसनसोल साउथ पीपी की टीम के साथ होटल पहुंचे और उन लोगों से पूछताछ शुरू कर दी l जब उनकी बातों में विसंगति पाई गई तो उनसे और ज्यादा पूछताछ की गई लेकिन उन्होंने उस तक्षक सांप के बारे में कोई दस्तावेज पेश नहीं किया l इसके बाद पांचो को हिरासत में लिया गया और कल उन्हें आसनसोल अदालत में पेश किया जाएगा l पांच में से दो व्यक्ति हीरापुर के रहने वाले हैं बाकी तीन उत्तर 24 परगना के शासन तथा देगंगा के हैं ।
Related Articles
कुल्टी पुलिस ने किया आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार,प्रेस मीट कर दी जानकारी
Spread the loveकुल्टी,खास बात इंडिया,वसीम खान:कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर पुलिस फाड़ी परभारी राज शेखर मुखर्जी ने बीते रात झारखंड स्थीत धनबाद जिला नातुंद्दी थाना अंतर्गत मनियाडीह स्थित जाम कोल ग्राम से ललन वास्की नामक आरोपी को गिरफ्तार किया मालूम हो की 4 जून के रात्रि वार्ड नंबर 66 के अधीन सेल ग्रोथ रामनगर कोलियरी के […]
आरपीएफ ने अवैध शराब के साथ दो को किया गिरफतार,अदालत में पेशी
Spread the loveबराकर 29 जून : बराकर आरपीएफ थाना के जवानों ने मगंलवार की शाम को बराकर स्टेशन के गुड साइड से दो बैग अवैध शराब सहित दो लोगो को गिरफ्तार किया ।इस संबंध मे बताया जाता है कि पटना धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में दो युवक बैग मे शराब लेकर चढ़ने की चेष्टा मे थे […]
दुष्कर्म:अपने चचेरे भाई पर 5 साल के बच्ची का दुष्कर्म करने का लगा आरोप
Spread the loveआसनसोल/कुल्टी,ख़ास बात इंडिया : इस बार एक शख्स पर अपने चचेरे भाई की बच्ची का शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा है. घटना आसनसोल के कुल्टी थाने के मिठानी गांव की है. इसी गांव के 23 वर्षीय कार्तिक बाउरी ने अपने चचेरे भाई की 5 साल की बेटी को अपने घर के पास […]