बड़ी खबर

जय माता दी जागरण समिति द्वारा माता का जगराता का भव्य आयोजन

Spread the love

आसनसोल:जय माता दी जागरण समिति द्वारा आयोजित 29 व माता का जगराता का भव्य आयोजन सिंघानिया भवन स रोड के भवन में किया गया इस अवसर पर माता का भाव एवं अलौकिक दरबार सजाकर नवजोत का विराट आयोजन किया गया सर्वप्रथम संस्था के सदस्य वरुण शाह एवं उनकी धर्मपत्नी गौरी साहब ने मुख्य यजमान के रूप में पूजा अर्चना की उसके पश्चात संस्था की ओर से आनंद पारीक नवल माखरिया,जितेंद्र मिश्रा राजेश जालान,आदि ने गणेश वंदना कर जगराते की शुरुआत की। धनबाद से पधारी सुश्री सिमरन कौर ने अपने मधुर आवाज से दरबार में सभी भक्तों को मंत्र मुक्त कर लिया उन्होंने माता रानी के मीठे-मीठे भजन भजनों की हाजिरी माता के दरबार में लगे शेर पर सवार होकर आजा शेरावालिए, मेरे झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे राम आएंगे, आदि भजनों से भक्तों की खूब तालियां बटोरी। वही भजन कलाकार सुरभि तिवारी मैं भी माता के दरबार में भक्तिपूर्ण हाजिरी लगाई उन्होंने चलो बुलावा आया है एवं भोजपुरी माता के भजन गाकर दरबार में भक्ति में रस की छटा बिखेरी, राजस्थानी भजन कलाकार रवि शंकर शर्मा बबलू एवं विक्रम शर्मा ने भी माता के दरबार में अपनी हाजिरी लगवाई। जागरण समिति की ओर से आनंद पारीक ने बताया की आसनसोल शिल्पांचल के श्री श्याम बल मंडल रानीगंज श्री श्यामसने मंडल कुल्टी तीन ईमानदारी भक्त मंडल चिरकुंडा आदि संस्थाएं यहां पर मुख्य रूप से उपस्थित थी हजारों की संख्या में लोगों ने माता का प्रसाद ग्रहण किया एवं अपनी हाजिरी दरबार में लगाई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशिष्ट समाजसेवी श्री शंकर लाल शर्मा, नरेश अग्रवाल, नरसिंह बांध बालाजी धाम के श्री संतोष भाई जी,विशिष्ट समाजसेवी श्री पप्पू सिंह, सुभाष अग्रवाल,पुनीत संटोरिया संजय जालान, विवेक खेतान,प्रदीप बर्मन, राजेश सिंघाई,रतनलाल दीवान टिंकू गाड़ियां, मनोज वैश्य, महावीर आसान सेवा समिति के श्री अरुण शर्मा मारवाड़ी युवा मंच के अभिषेक केडिया,अंकित अग्रवाल, राजेश पंसारी, मुकेश अग्रवाल, बॉबी गुप्ता, सुभाष पारीक, अशोक अग्रवाल, अजय निगानिया, आदि उपस्थित थे वहीं जागरण को सफल बनाने में विनोद गुप्ता, कमल शर्मा, राजेश जालन,सुधीर भगत, अंजय अग्रवाल , दुर्गा अग्रवाल,आनंद संटोरिया, जितेंद्र मिश्रा, संजय अग्रवाल, सुजीत गुप्ता, वरुण साव, विमल अग्रवाल,रॉबिन शर्मा, विकास संटोरिया, बंटी सुल्तानिया, चंदन युवराजका, नवल माखारिया, आनंद पारीक आदि सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

One Reply to “जय माता दी जागरण समिति द्वारा माता का जगराता का भव्य आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *