आसनसोल:जय माता दी जागरण समिति द्वारा आयोजित 29 व माता का जगराता का भव्य आयोजन सिंघानिया भवन स रोड के भवन में किया गया इस अवसर पर माता का भाव एवं अलौकिक दरबार सजाकर नवजोत का विराट आयोजन किया गया सर्वप्रथम संस्था के सदस्य वरुण शाह एवं उनकी धर्मपत्नी गौरी साहब ने मुख्य यजमान के रूप में पूजा अर्चना की उसके पश्चात संस्था की ओर से आनंद पारीक नवल माखरिया,जितेंद्र मिश्रा राजेश जालान,आदि ने गणेश वंदना कर जगराते की शुरुआत की। धनबाद से पधारी सुश्री सिमरन कौर ने अपने मधुर आवाज से दरबार में सभी भक्तों को मंत्र मुक्त कर लिया उन्होंने माता रानी के मीठे-मीठे भजन भजनों की हाजिरी माता के दरबार में लगे शेर पर सवार होकर आजा शेरावालिए, मेरे झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे राम आएंगे, आदि भजनों से भक्तों की खूब तालियां बटोरी। वही भजन कलाकार सुरभि तिवारी मैं भी माता के दरबार में भक्तिपूर्ण हाजिरी लगाई उन्होंने चलो बुलावा आया है एवं भोजपुरी माता के भजन गाकर दरबार में भक्ति में रस की छटा बिखेरी, राजस्थानी भजन कलाकार रवि शंकर शर्मा बबलू एवं विक्रम शर्मा ने भी माता के दरबार में अपनी हाजिरी लगवाई। जागरण समिति की ओर से आनंद पारीक ने बताया की आसनसोल शिल्पांचल के श्री श्याम बल मंडल रानीगंज श्री श्यामसने मंडल कुल्टी तीन ईमानदारी भक्त मंडल चिरकुंडा आदि संस्थाएं यहां पर मुख्य रूप से उपस्थित थी हजारों की संख्या में लोगों ने माता का प्रसाद ग्रहण किया एवं अपनी हाजिरी दरबार में लगाई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशिष्ट समाजसेवी श्री शंकर लाल शर्मा, नरेश अग्रवाल, नरसिंह बांध बालाजी धाम के श्री संतोष भाई जी,विशिष्ट समाजसेवी श्री पप्पू सिंह, सुभाष अग्रवाल,पुनीत संटोरिया संजय जालान, विवेक खेतान,प्रदीप बर्मन, राजेश सिंघाई,रतनलाल दीवान टिंकू गाड़ियां, मनोज वैश्य, महावीर आसान सेवा समिति के श्री अरुण शर्मा मारवाड़ी युवा मंच के अभिषेक केडिया,अंकित अग्रवाल, राजेश पंसारी, मुकेश अग्रवाल, बॉबी गुप्ता, सुभाष पारीक, अशोक अग्रवाल, अजय निगानिया, आदि उपस्थित थे वहीं जागरण को सफल बनाने में विनोद गुप्ता, कमल शर्मा, राजेश जालन,सुधीर भगत, अंजय अग्रवाल , दुर्गा अग्रवाल,आनंद संटोरिया, जितेंद्र मिश्रा, संजय अग्रवाल, सुजीत गुप्ता, वरुण साव, विमल अग्रवाल,रॉबिन शर्मा, विकास संटोरिया, बंटी सुल्तानिया, चंदन युवराजका, नवल माखारिया, आनंद पारीक आदि सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Related Articles
भाजपा प्रतिनिधिमंडल डीआरएम से मिला,सौंपा ज्ञापन
Spread the loveआसनसोल:आसनसोल रेल मंडल के सीतारामपुर रेलवे स्टेशन के बाहर कुल्टी भाजपा ने यात्री सुविधा के मद्देनजर ट्रैन ठहराव की मांग को लेकर धरना अनशन किया था, यात्री समस्या की गम्भीरता हेतु बाल मुकुंद दिवाकर,क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, पूर्व रेलवे सदस्य के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधि मंडल आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम को […]
पंचायत चुनाव:पीरपैंती और सबौर में चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी,दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति
Spread the love भागलपुर,ख़ास बात इंडिया:पंचायत आम निर्वाचन,2021 के अवसर पर नवम चरण के कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड: पीरपैंती,अनुमंडल:कहलगाँव अंतर्गत मतगणना कार्य दिनांक:01/12/2021 एवं 02/12/2021 को निर्धारित है।इस अवसर पर मतगणना स्थल बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में विधि व्यवस्था के समुचित संधारण के दृष्टिकोण से पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियो एवं पुलिस बल की […]
केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में मनाया गया ‘भारतीय भाषा उत्सव’
Spread the loveआसनसोल:महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जन्मतिथि 11 दिसंबर के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम हुए । सर्वप्रथम महाकवि सुब्रमण्यम भारती की तस्वीर पर स्नातकोत्तर शिक्षिका अंग्रेज़ी की श्रीमती रामू बनर्जी ने माल्यार्पण की साथ ही विद्यालय के अन्य शिक्षकों द्वारा पुष्प अर्पित किए गए । इसके पश्चात विद्यालय ग्यारहवीं […]
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.