राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल कायस्थ महासभा की सभा में लिए गए कई अहम फैसले,थैंक गॉड फिल्म का हुआ विरोध

Spread the love

रानीगंज,खास बात इंडिया:पश्चिम बंगाल कायस्थ महासभा द्वारा रविवार को रानीगंज के जेके नगर में आयोजित सभा में कई मुद्दों पर चर्चा हुई और इस दौरान अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड का विरोध किया गया।ज्ञात हो कि जे के नगर के नवनीत क्लब प्रेक्षा गृह में आयोजित सभा के दौरान कायस्थ महासभा के चेयरमैन संजय सिन्हा ने अपने भाषण में कहा कि समाज के अहित में अगर कोई भी कार्य होता है तो उसका पुरजोर विरोध होना चाहिए।फिल्म थैंक गॉड के उस सीन का जिक्र करते हुए संजय ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त का उपहास करने वाले उस दृश्य को फिल्म से हटाना होगा,वरना फिल्म को रिलीज होने से रोकना होगा।ज्ञात हो कि इस फिल्म में भगवान चित्रगुप्त को गलत तरीके से पेश किया गया है।संजय सिन्हा ने कहा कि अगर इस फिल्म को रिलीज से रोका नहीं गया या उस आपत्तिजनक दृश्य को नहीं हटाया गया तो हम सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे।महासभा के वरिष्ठ सदस्य जयराम लाला,प्रदीप श्रीवास्तव,सतेंद्र श्रीवास्तव,रविन्द्र श्रीवास्तव,अजय श्रीवास्तव,वीरेंद्र वर्मा,अंजन दे  सहित महासभा के सचिव भानु शरण श्रीवास्तव तथा संयोजक रोशन प्रसाद ने भी अपने विचार व्यक्त किए।सभा के प्रारंभ में हाल ही में दिवंगत हुए मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उन्हें एक महान कलाकार बताया गया।संस्था के अध्यक्ष संजय सिन्हा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जल्दी ही महासभा की ओर से कायस्थ मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा।इसके अलावा कायस्थ परिवार के सदस्यों के लिए फ्री हेल्थ चेकअप कैंप,रक्तदान शिविर,वस्त्र वितरण समारोह आदि का आयोजन किया जाएगा।पश्चिम बर्दवान जिले में भगवान चित्रगुप्त का मंदिर बनाए जाने को लेकर भी चर्चा हुई।निर्णय हुआ कि यह प्रस्ताव प्रदेश के कानून मंत्री मलय घटक और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को दिया जाएगा।धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा को विराम दिया गया।

43 Replies to “पश्चिम बंगाल कायस्थ महासभा की सभा में लिए गए कई अहम फैसले,थैंक गॉड फिल्म का हुआ विरोध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *