राष्ट्रीय

सालानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,देसी तमंचा सहित 3 कारतूस बरामद

Spread the love

कल्याणेश्वरी:सालानपुर थाना अंतर्गत कल्याणेश्वरी चौकी की पुलिस की बड़ी कामयाबी मिली गुरुवार को विशेष तलाशी के दौरान कल्याणेश्वरी चौकी के प्रभारी उज्ज्वल साहा ने पुलिस टीम के साथ मिलकर क्षेत्र से एक बिना नंबर के स्कूटर को रोका. दुबुरी डेंडुआ रोड के कदविता चौराहे पर तलाशी ली, स्कूटर की डिक्की के अंदर एक साड़ी के साथ। एक देशी तमंचा और तीन कारतूस बरामद किए। मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए दो युवक चिरकुंडा सोनाडांगा क्षेत्र के निवासी हैं गिरफ्तार लोगों के नाम संजय कुमार (35), सलीम शेख (19) हैं।ज्ञात हुआ है कि पुलिस को शुरू में पता चला कि पूजा की पूर्व संध्या पर क्षेत्र में नए कपड़े बेचने के नाम पर विभिन्न आपराधिक गतिविधियां होती हैं। हालांकि सालनपुर थाना की कल्याणेश्वरी चौकी पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है

#वसीम खान की रिपोर्ट