राष्ट्रीय

सम्मान:ख़ास बात मीडिया समूह ने किया पश्चिम बंग हिंदी अकादमी के सदस्य मनोज यादव को हिंदी रत्न सम्मान से विभूषित

Spread the love

आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:हिंदी दिवस के अवसर पर ख़ास बात मीडिया समूह ने पश्चिम बंग हिंदी अकादमी के सदस्य और तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ के राज्य उपाध्यक्ष सह दक्षिण बंगाल प्रभारी मनोज यादव को हिंदी रत्न सम्मान से विभूषित किया.मंगलवार को मनोज यादव ख़ास बात मीडिया ग्रुप के एस बी गोराई रोड स्थित कार्यालय पहुंचे ,जहां उन्हें सम्मानित किया गया.ख़ास बात मीडिया ग्रुप के चेयरमैन सह एडिटर इन चीफ संजय सिन्हा ने अपने सहयोगी गुरमीत सिंह और सतबीर सिंह के साथ प्रशस्ति पत्र और उत्तरीय प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया.मनोज यादव हिंदी के कल्याण और उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार की उदारवादी नीतियों के कारण हिंदी भाषियों को काफी लाभ पहुंच रहा है.दूसरे अहिंदी भाषी प्रदेशों की हालत ठीक नहीं है.वहां हिंदी भाषियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है.बंगाल की स्थिति एकदम उलट है.यहां हिंदी कॉलेज और हिंदी संस्थान ढेर सारे खोले गए हैं.आसनसोल नगर निगम ने भी इस दिशा में बेहतर कार्य किए हैं.उन्होंने कहा कि बंगाल के लगभग हर जिलों में हिंदी संस्थानों और कॉलेजों के हिंदी विभागों को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएं,इसकी रूपरेखा तैयार की जा चुकी है.पहले हिंदी से जुड़े कार्यक्रम सिर्फ कोलकाता और आसपास के इलाकों में होते थे,लेकिन इसका विकेंद्रीकरण किया गया है.अब हर जिले हिंदी संबंधी गतिविधियां चलाई जा रही हैं.उन्होंने बातचीत के क्रम में कहा कि हिंदी के साथ साथ प्रादेशिक भाषाओं का भी महत्व है,इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि हिंदी के साथ साथ बांग्ला भाषा भी सीखें और इसे सम्मान दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *