धर्म एवं ज्योतिष

पुरुलिया में श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का पंचम आयोजन,बाबा के जयकारे से गूंज उठा वातावरण

Spread the love

आसनसोल/पुरुलिया: पुरुलिया स्थित श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का पंचम आयोजन गुरुवार को बड़े ही धूमधाम के साथ संपन हुआ। श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव 13 महीना 13 मंदिर 13 दिन बाबा श्याम के नाम का आयोजन पश्चिम बंगाल के आसनसोल से पधारे श्री श्याम बाल मंडल के सैकड़ों श्याम भक्तो के द्वारा किया गया।इस दौरान सुगंधित फूलों से बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया जो भक्तों के बीच आकर्षण का केन्द्र थाअंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के भव्य आयोजन के बारे में श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के सद्स्य अनूप सराफ व अंकित खेतान ने संयुक्त रुप से बताया कि श्री श्याम अंतरराष्ट्रीय महोत्सव 13 महीना 13 मंदिर 13 दिन बाबा श्याम के नाम का गुणगान हम सभी श्याम प्रेमी मिल कर भारतवर्ष के अलग-अलग श्री श्याम मंदिरों के साथ ही विदेश के श्याम मंदिर में जा कर बाबा श्याम का गुणगान किया जायेगा। उन्होंनो कहा कि बाबा श्याम की किरपा से श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का पंचम कीर्तन धूम धाम के साथ संपन्न हुआ। श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के सभी सदस्यों ने पुरुलिया श्री श्याम मंदिर के सदस्यों का विशेष आभार व्यक्त किया।इस दौरान बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार,छप्पन भोग,पान भोग,सवामणी किया गया। इस अवसर पर भजन गायक रोहित खाटूवाला ने गणेश वंदना गा कर कीर्तन प्रारम्भ किया। बाल मंडल के लोकप्रिय भजन गायक चिंटू अग्रवाल ने “मेरे गिरधर तेरा सहारा है मेरी नैया का तू किनारा है” मधुपुर के कुणाल बतवाल ने “वैसे तो जिन्दगी मैं हर रंग आया जीने का मजा तो बाबा तेरे संग आया” पुरुलिया की भजन गायक प्रीति ने “आयेगा आयेगा खाटू वाला सावरा आयेगा”भजन गायक अनूप चोखानी व आशीष केडिया ने “सासो का बना के हार बाबा को चढ़ा दे”भजन गायक सत्यम गाड़ोदिया,रोहित संघाई,ने भी अनेक भजनो की प्रस्तुति पर श्याम भक्त झूम उठे।श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के जय किशन अग्रवाल,निथिल अग्रवाल, सुमित सुल्तानिया,गोपाल अग्रवाल, तनुज अग्रवाल,विकाश गुप्ता,रौनक अग्रवाल,विवेक जिन्दल,मायक चौधरी,केतन दुधानी,रोशन शर्मा, सहित संस्था के सभी सदस्यो ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *