आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आज आसनसोल नगर निगम के आलोचना भवन मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इंडिया पावर नामक एक निजी कंपनी का 103वां प्रतिष्ठा दिवस मनाया गया.इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी पांडवेश्वर के विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे. इसके साथ ही इंडिया पावर के अधिकारीगण उपस्थित थे. अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि जिस तरह से इंडिया पावर कंपनी ने कोरोना महामारी के दौरान लोगों की सेवा की है वह अनुकरणीय है. उन्होंने कहा कि जब भी इस देश में कोई कुछ अच्छा काम करना चाहता है उसे रोका जाता है.मगर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदर्शों से प्रेरित होकर आम जनता की भलाई के लिए काम करने के लिए आसनसोल नगर निगम कटिबद्ध है । वहीं नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने भी इंडिया पावर कंपनी की तारीफ की और कहा कि कोरोना काल मे लोगों के साथ खड़े रहना ही सबसे ज्यादा जरुरी है
Related Articles
जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति एवं अन्य विषयो के संदर्भ में विस्तृत समीक्षा
Spread the loveभागलपुर: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति एवं अन्य विषयो के संदर्भ में विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।कार्यपालक अभियंता,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को नल जल योजना के सुचारू संचालन,सतत पर्यवेक्षण एवं योजना संबंधित समस्याओं के त्वरित,प्रभावी निवारण हेतु […]
आसनसोल:किरण टावर और किरण एनक्लेव के फ्लैटों की बुकिंग हुई शुरू
Spread the loveआसनसोल,खास बात इंडिया:रविवार से विशाखा डेवलेपर्स के मोहिशिला कॉलोनी स्थित किरण टावर और किरण एनक्लेव की बुकिंग शुरू हो गई है।आज इस मौके पर बुकिंग के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी रही।ज्ञात हो कि मोहिशीला कॉलोनी में चक्रबर्ती मोड़ के निकट फ्लैटों का निर्माण शुरू हो चुका है।विशाखा डेवलपर्स के निदेशक विकास साव […]
बराकर चैंबर ने कांवड़ियों के लिए भेजा खाद्य सामग्री
Spread the loveबराकर:बराकर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सहयोग से सुल्तानगंज से देवघर जाने के क्रम में मारवाड़ी युवा मंच झाझा के कांवरिया सेवा कैम्प में एक पिकअप खाद्य पदार्थ जिसमें आटा ,मैदा ,सूची ,अरहर दाल ,मूंग दाल ,आलू ,चीनी ,पाउडर दूध ,सरसों तेल ,एवं चाय पत्ती सहित खाद्य पदार्थ झाझा कैंप भेजा गया |इस अवसर […]