राष्ट्रीय

ख़ास बात एनजीओ ने की भागलपुर के अनाथ बच्चों की मदद

Spread the love
  • भागलपुर:खास बात मीडिया समूह की सामाजिक संस्था खास बात वेलफेयर सोसायटी ने भागलपुर के अनाथ बच्चों की मदद करते हुए उन्हें गले लगाया।ज्ञात हो कि भागलपुर के चंपा नगर स्थित दारुल यतामा अनाथाश्रम पहुंचे संस्था के सदस्यगण और यहां के एक सौ बच्चों के साथ वक्त गुजारा और उन्हें लेखन सामग्री तथा जरूरत की चीजें प्रदान कीं,ताकि उन्हें हौसला मिल सके।खास बात मीडिया ग्रुप के चेयरमैन सह एडिटर इन चीफ संजय सिन्हा  भवनात्मक रूप से यतीम बच्चों से मिले और उन्हें गले से लगाया,उनका हाल समाचार पूछा और कई टिप्स भी दिए।उनके साथ मौजूद थे इलाके के वार्ड पार्षद गुलाम हैदर,सोशल वर्कर सईद अनवर,टीम मेंबर सैयद तनवीर हुसैन,मनोज कुमार, गुलशाद अली,सबरू होदा आदि।संजय सिन्हा ने इस संवाददाता को बताया कि हर व्यक्ति को जाति और धर्म से ऊपर उठकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए और सामाजिक दायित्व का पालन करना चाहिए।आपकी छोटी सी मदद किसी को बड़ी ताकत दे सकती है।अनाथ आश्रम के शिक्षकों और कार्यकर्ताओं ने इस कदम की तारीफ की।टीम में शामिल सभी सदस्यों ने बच्चों का हौसला बढ़ाया।गौरतलब है कि इस अनाथ आश्रम में वही बच्चे रहते हैं,जिनका कोई भी नहीं है।यहां ऐसे हो बच्चों को रखा जाता है,उन्हें शिक्षा दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *