आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल चेम्बरल चेम्बर आफ कामर्स के कार्यकारणी कमिटी की बैठक हुई । जिसमें कल से लगने वाले ट्रेड़ लाइसेंस केम्प को सफल बनाने पर जोड़ दिया गया .अध्यक्ष नरेश अग्रवाल एवं सचिव शम्भु नाथ झा ने सदस्यों से कहा कि फरवरी महीने में जो केम्प लगा था उस केम्प में हमारे व्यवसाई के साथ साथ नगर निगम को भी बहुत बड़ी राजस्व का लाभ मिला था . इसलिए सभी मिलकर केम्प का प्रचार प्रसार करें .आसनसोल चेम्बर दो दिनों से पूरे शहर में लाउडस्पीकर लगाकर इस केम्प का प्रचार कर रहा है . सचिव शम्भु नाथ झा ने आशा व्यक्त की कि इस बार भी आसनसोल चेम्बर में ही सबसे ज्यादा भीड़ होने की सम्भावना है . कोरोना को देखते हुए चेम्बर ने पूरी तैयारी कर ली है . कल से 14 तारीख तक आसनसोल नगर निगम , आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स एवं आसनसोल के व्यवसायियों का एक सुनहरा बंधन देखने को मिलेगा । इस केम्प के सफल होने पर व्यवसायियों के सुविधा के लिए और भी विभागों के केम्प लगाने की योजना है । बैठक में उपाध्यक्ष सतपाल सिंह किर, संयुक्त सचिव विनय शर्मा, संयुक्त कोषाध्यक्ष संतोष दता, निरंजन अग्रवाल, दिनेश पोद्दार, अशोक अग्रवाल, जिग्नेश पटेल, सुरेश अग्रवाल, सुरजीत सिंह एवं अन्यन सदस्य भी उपस्थित थे.
