राष्ट्रीय

दुर्गापुर:मानव अधिकार के क्षेत्र में सार्थक कदम उठाने की जरूरत, एसीपी तौहिद अनवर ने नए ह्यूमन राइट्स संगठन के उद्घाटन के मौके पर कही ये बात

Spread the love

: दुर्गापुर के सिटी रेजीडेंसी होटल के प्रेक्षागृह में शुक्रवार की शाम सामाजिक संस्था प्रोग्रेसिव ह्यूमन राइट्स जस्टिस काउंसिल की लॉन्चिंग हुई। एसीपी ट्रैफिक तौहिद अनवर,दुर्गापुर एसडीएम के प्रतिनिधि देवाशीष चट्टोपाध्याय,आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन कवि दत्ता तथा रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भरतीया ने दीप प्रज्वलित कर संस्था की शुरुआत की।स्वागत भाषण संस्था के डायरेक्टर संजय सिन्हा ने दिया।उन्होंने सबके प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इस संस्था के माध्यम से लोगों को मानव अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा।वर्कशॉप के जरिए ह्यूमन राइट्स के नियमों की जानकारी दी जाएगी।अन्य निदेशक मनोहर गुप्ता तथा केशव गोपाल आचार्य ने भी अपनी बातें रखीं। एसीपी तौहीद अनवर ने कहा कि मानव अधिकार के क्षेत्र में सार्थन कार्य होना चाहिए।सिर्फ खानापूर्ति से काम नहीं चलेगा।देवाशीष चट्टोपाध्याय ने कई एक्ट्स के बारे में बताया और कहा कि सभी को कानून की जानकारी होनी चाहिए।कवि दत्ता ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि ऐसे संगठनों की बाढ़ सी लग गई है,ऐसे में प्रोग्रेसिव ह्यूमन राइट्स को बेहतर प्रयास करने होंगे।रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भरतीया ने इस कदम की तारीफ की और संस्थापकों को धन्यवाद दिया।उन्होंने कहां कि यह एक सराहनीय प्रयास है।इस मौके पर नए पदाधिकारियों और सदस्यों को परिचय पत्र और नियुक्ति पत्र दिए गए।समाजसेवी अभिजीत पाल,मैत्रेई दत्ता,मनोज बाउरी,बनानी चट्टोपाध्याय आदि भी उपस्थित थे।इस आयोजन में दीपांकर महता,सोनी गुप्ता,रानी भट्टाचार्य,नवाब सिद्दीकी आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।धन्यवाद ज्ञापन मनोहर गुप्ता ने किया।उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की।

10 Replies to “दुर्गापुर:मानव अधिकार के क्षेत्र में सार्थक कदम उठाने की जरूरत, एसीपी तौहिद अनवर ने नए ह्यूमन राइट्स संगठन के उद्घाटन के मौके पर कही ये बात

  1. My partner and I stumbled over here from a different web address
    and thought I should check things out. I like what I see so
    now i am following you. Look forward to checking out
    your web page for a second time.

  2. Предлагаем услуги профессиональных инженеров офицальной мастерской.
    Еслли вы искали ремонт приставок xbox адреса, можете посмотреть на сайте: срочный ремонт приставок xbox
    Наши мастера оперативно устранят неисправности вашего устройства в сервисе или с выездом на дом!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *